फरीदाबाद: एनआईटी विधानसभा के लोगों में होड़ लगी है कि वो असली नरक में रहते हैं। अब कृष्णा कालोनी, राजीव कालोनी, सेक्टर 25 सेक्टर 58 के लोगों ने भी कहा है कि असली नरक में हम रह रहे हैं। लोगों का कहना है कि नेकपुर और परवतिया कालोनी वाले नहीं हम लोग नरक में रह रहे हैं और दुनिया में कहीं नरक है तो वो इस जगह है और नगर निगम के निकम्मेपन के कारण क्षेत्र नरक बन गया है। लोगों का कहना है कि कृष्णा कालोनी के पास जो डिस्पोजल है वो कबाड़ा हो चुका है और हमेशा बंद ही रहता है जिस कारण क्षेत्रों की सड़कों पर हमेशा सीवर का गन्दा पानी भरा रहता है और इन क्षेत्रों में महामारी फैलने का ख़तरा है। लोगों ने बताया कि कई दिनों से डिस्पोजल बंद था जिस कारण हाल और बेहाल हो गया है।
लोगों के कहने पर हमने अभी कुछ देर पहले डिस्पोजल का जायजा लिया जहां का सिस्टम सच कबाड़ा हो चुका है। जगह-जगह पाइपें लीक हैं। लगभग दो दशक पहले वाली पाइपें हैं जिनमे जंग लग चुका है और वो टूटती जा रहीं हैं। आस पास काफी पानी भरा हुआ है। कृष्णा कालोनी के कई मकान कभी भी गिर सकते हैं जो डिस्पोजल के मेन हाल के पास हैं। यहाँ पर जेई भी मौजूद थे जिनका कहना था कि हम पानी निकालने का प्रयास कर रहे हैं। देखें पूरा वीडियो , कबाड़ा सिस्टम का, सिस्टम देख लगता है कि नगर निगम का असली नाम नरक निगम होना चाहिए था।
Post A Comment:
0 comments: