फरीदाबाद: सतीश फागना एनआईटी की जनता के दिन में बसा है और ओछे नेताओं के कारनामें मुझे जनता के दिल से नहीं निकाल सकते। ये कहना है वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश फागना का जिन्होंने कहा कि कुछ कमजोर नेता उनके होर्डिंग पर कालिख पोत ये साबित कर रहे हैं कि वो कमजोर हैं। फागना ने बताया कि कल रात्रि एनआईटी क्षेत्र में डबुआ पाली रोड पर लगी मेरी होर्डिंग्स पर कुछ अज्ञात लोगों ने कालिख पोत दिया। उन्होंने कालिख पोतने वाले नेताओं से सवाल किया कि क्या यही सब करके चुनाव लड़ा जाता हे? उन्होंने कहा कि हम डरने वालों में से नहीं हे जनता के लिए मरना भी पड़ा तो संकोच नहीं करूँगा ...!!!
सतीश फागना ने कहा कि लगभग ढाई दशकों से मेरा परिवार क्षेत्र में समाजसेवा कर रहा है जो कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे भाई कविंद्र चौधरी की पत्नी वार्ड नंबर आठ से पार्षद है और वार्ड में करवाया जा रहा विकास कार्य कुछ लोगों को नहीं पच रहा है। उन्होंने कहा कि ओछी राजनीति करने वालों को जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी राजनीति तुच्छ लोग करते हैं जिनके पास कुछ नहीं होता और जिन्हे जनता भी नहीं पूंछती। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में लगभग हर एक घर के लोग मुझे जानते हैं और मेरी समाजसेवाओं के बारे में जानते हैं। इस बात से कुछ लोगों को जलन हो रही है और वो तुच्छ हरकतें करने लगे हैं।
Post A Comment:
0 comments: