Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

गोपाल का मर्डर करने के बाद और बढे हरियाणा के पशु तस्करों के हौसले, अब 11 ऊँट बरामद

Haryana-Taskar-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: सत्ता-विपक्ष की मेहरबानी के कारण हरियाणा के पशु तस्करों के हौसले बुलंद हैं। सोमवार पलवल के गोपाल सौरोत मर्डर के बाद से अब तक ऐसा लग रहा है कि हरियाणा क्या देश भर में अब विपक्ष नाम की कोई चीज ही नहीं है। गोपाल का नाम तरबेज होता तो बरसात में जैसे कुकुरमुत्ते उगते हैं वैसे ही पलवल में विपक्षी नेता उग आते। विपक्ष सरकार को घेरता तो सरकार पीड़ित के परिवार की मदद करती लेकिन विपक्ष को वोट बैंक खिसकने का डर है क्यू कि गोपाल के हत्यारे उनके वोट बैंक हैं इसलिए?

इसका कारण हरियाणा के पशु तस्कर अब भी आतंक मचा रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक़ आज दिनाक 02,08,2019 को बजरंग दल मानेसर ओर गो टास्क नूह को सूचना मिली के एक केंटर ओर एक पिकअप में ऊंट को काटने के लिए ले जा रहे हैं।  सूचना सही मान नाकेबंदी कर कर गाड़ी पकड़ी जिसमे टोटल 11 ऊंट थे मोके पर ,बलबीर इंचार्ज, सतबीर asi, सन्नी, मनोज, ,विनोद उर्फ डीपी ,सुरेंदर, मंगल ,बनवारी, संदीप मानेसर ,मोनू मानेसर आदि मौजूद थे। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: