नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कल से कश्मीर छाया हुआ है। कश्मीर के ऊपर कई ट्रेंड हो रहे हैं। पहला ट्रेंड छठ पूजा डल लेक तो दूसरा आर्टिकल 35 A, तीसरा कश्मीर मेरा है चल रहा है। इन ट्रेंडों को देख कुछ वो लोग हैरान हैं वो अलगाववादियों और आतंकवादियों के समर्थक कहे जाते हैं। जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती कुछ ज्यादा ही परेशान दिख रहीं हैं। कल उनका गुस्सा उस समय देखा गया जब उन्होंने मीडिया से कहा कि '35ए के साथ छेड़छाड़ करना बारूद को हाथ लगाने के बराबर होगा। जो हाथ 35ए के साथ छेड़छाड़ करने के लिए उठेंगे, वो हाथ ही नहीं बल्कि पूरा जिस्म जलकर राख हो जाएगा।'
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में फ़ोर्स की अतिरिक्त 100 कंपनियां तैनात की गईं हैं जिसके बाद कुछ अलगाववादियों के होश उड़े हुए हैं। उन्हें लगता है कि कुछ भयानक होने वाला है। कई अलगाववादी सोशल मीडिया पर ऐसे ट्वीट कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि कश्मीर से मोदी सरकार धारा 370 हटाने वाली है इसलिए इतनी बड़ी मात्रा में अतिरिक्त फ़ोर्स की तैनाती की गई है।
सोशल मीडिया पर अधिकतर लोगों का कहना है कि पूरे देश में छठ पूजा होती है इसलिए कश्मीर की डल झील पर भी होनी चाहिए और जिस डल झील पर छठ पूजा हो गई उस दिन जिस दिन श्रीनगर की डल झील पर "छठ पूजा" शुरू हो गई, कश्मीर में कोई समस्या नहीं बचेगी
जिस दिन श्रीनगर की डल झील पर "छठ पूजा" शुरू हो गई, कश्मीर में कोई समस्या नहीं बचेगी#Article35A को हटाएं— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) July 28, 2019
डल झील में छठ मनाएं
आओ इस बार छठ पूजा डल झील में मनाएं#ChhathPujaAtDalLake
भगवान सूर्य की उपासना के महापर्व— निलेश (@Nileshkumar876) July 28, 2019
के दिन से कश्मीर मे होगा खुशियों का उदय !
पूर्वांचल के बहोत से लोगो के साथ कश्मीरी हिन्दू भी शामिल होंगे पूरा देश देखेगा डल झील का वो मनोरम दृश्य !! What an idea sir jee
धन्यवाद @KapilMishra_IND
जी !! #ChhathPujaAtDalLake
Post A Comment:
0 comments: