चंडीगढ़, 28 जुलाई- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उत्तराखंड राज्य के थाना नरेंद्र नगर क्षेत्र में हुए हादसे में हरियाणा के कांवडिय़ों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मारे गए कांवडिय़ों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और मृतकों के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल कांवडिय़ों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
उत्तराखंड राज्य के थाना नरेंद्र नगर के अंतगर्त आने वाले बगड़धार क्षेत्र में पहाड़ से अचानक सडक़ पर मलबा गिर गया जिससे हरियाणा से गंगाजल लाने गए कांवडिय़ों का वाहन चपेट में आ गया। इस हादसे में चार कांवडिय़ों की मौत हो गई तथा 8 अन्य घायल हो गए हैं।
Post A Comment:
0 comments: