नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में बदमाश ठोंको अभियान जारी है और प्रदेश के बदमाश चुन-चुन कर ठोंके जा रहे हैं। अब यूपी पुलिस ने एक लाख रूपये के इनामी बदमाश मेहरबान उर्फ़ कुल्लू को ठोंक दिया है। साहिबाबाद व एसटीएफ नोएडा के ज्वाइंट आपरेशऩ में तीन बदमाशों के साथ हई पुलिस मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से ढेर हो गया।
#ghaziabadpolice ~थाना साहिबाबाद/ एसटीएफ नोएडा की सयुक्त टीम द्वारा 03 बदमाशो से हुई पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश मेहरबान ढेर जो नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र में हुई 65 लाख रुपये की लूट में वांछित था । इस संबंध में Ssp गाजियाबाद की वीडियो बाइट@Uppolice @igrangemeerut pic.twitter.com/26qnPHWVUr— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) July 17, 2019
बदमाशों की फायरिंग में एक हैड कांस्टेबल व सिपाही भी घायल हो गया। बदमाश के कब्जे से एक सेंट्रो कार, असलाह बरामद किया गया है। मारे गए बदमाश पर तीस से अधिक हत्या, लूट व डकैती के संगीन मामले दर्ज हैं। नोएडा के जारचा में कुछ माह पहले हुई 65 लाख रुपये की लूट में ये बदमाश वांछित चल रहा था। बदमाश मुक्त यूपी अभियान में पुलिस को सीएम योगी और स्थानीय मीडिया का साथ मिल रहा है। कई अन्य राज्यों में देखा जाता है कि जब किसी बदमाश को पुलिस गोली मरती है तो वहां की मीडिया पुलिस के पीछे ही पड़ जाती है लेकिन यूपी में ऐसा नहीं दिख रहा है। इसलिए पुलिस के भी हौसले बुलंद हैं हालांकि कई एनकाउंटर में पुलिस के जवान भी जान से हाँथ धो चुके हैं और कई दर्जन पुलिस के जवान बदमाशों के हांथों घायल भी हो चुके हैं।
#BREAKING: यूपी एसटीएफ की ग्रेटर नोएडा यूनिट और बदमाशों के बीच साहिबाबाद (गाजियाबाद) में मुठभेड़। ग्रेटर नोएडा का कुख्यात बदमाश मेहरबान मारा गया।एक लाख रुपये का इनामी मेहरबान राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर की कम्पनी से 65 लाख रुपये लूटने की घटना में वांछित था। @Uppolice pic.twitter.com/GNbA3IWJIy— Pankaj Parashar (@PANKAJPARASHAR_) July 17, 2019
Post A Comment:
0 comments: