Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

राहुल गांधी ने भाव नहीं दिया, इमरान खान भाजपा और मोदी के गुणगान गाने लगे, बहुत दुखी हैं केजरीवाल

Kejariwal-UnHappy-Read-Tweet
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Kejariwal-UnHappy-Read-Tweet

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आज बहुत दुखी दिख रहे हैं। शायद इसका कारण है कि केजरीवाल नहीं चाहते हैं कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कोई उनके अलांवा किसी और का नाम ले। केजरीवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा पाकिस्तान में जो नाम कमाया था उसे इमरान खान ने पल भर में मिट्टी में मिला दिया और नरेंद्र मोदी का गुणगान करने लगे। मोदी को दुबारा पीएम बनते देखने की बात करने लगे। केजरीवाल का नाम तक नहीं लिया। इधर कांग्रेस ने भी केजरीवाल को अब तक भाव नहीं दिया और गठबंधन नहीं किया, उधर पाकिस्तान भी भाजपा और नरेंद्र मोदी का गुणगान करने लगा।

सोशल मीडिया पर केजरीवाल का दुःख देखा जा सकता है। वो लगातार कोई ट्वीट और किसी के ट्वीट को रि-ट्वीट कर अपना दर्द बाहर निकाल रहे हैं। इमरान खान के बयान के बाद उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा कि पाकिस्तान मोदी जी को क्यों जिताना चाहता है? मोदी जी देश को बतायें कि पाकिस्तान के साथ उनके कितने गहरे रिश्ते हैं? सभी भारतवासी जान लें कि अगर मोदी जी जीते तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे।

इसके बाद आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि अगर मोदी चुनाव जीत गये तो पाकिस्तान में पटाखे दगेंगे, ईद मनाई जायेगी, क्या इमरान खान ने मोदी को चुनाव जिताने के लिये पुलवामा की घटना कराई? पुलवामा घटना के बाद भी मोदी ने पाकिस्तान डे पर बधाई देकर इमरान से क्या समझौता किया?
इस ट्वीट पर केजरीवाल ने अपनी सहमति जताई और ट्वीट को रि-ट्वीट किया और लिखा कि Everyone is asking this question today after Imran Khan’s statement.
यहाँ से भी केजरीवाल खामोश नहीं हुए  आगे लिखा कि इसकी जाँच होनी चाहिए कि पाकिस्तान भाजपा को चुनाव जिताने के लिए किस किस तरह से मदद कर रहा है। ये लिखने से भी उनके कलेजे को ठंढक नहीं पहुँची और फिर एक ट्वीट किया और लिखा कि पाकिस्तान में मचा शोर
नरेंद्र मोदी once more
लोग केजरीवाल को कैसे लताड़ रहे हैं कुछ प्रतिक्रियाएं

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: