Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

दिल्ली, गुरुग्राम में लूट और ह्त्या का प्रयास करने वाले बड़े बदमाश को CIA-31 टीम नवीन पराशर ने दबोचा

CIA-Sector-31-Gurugram-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
CIA-Sector-31-Gurugram-News
गुरुग्राम: आज दिनांक 10.04.2019 को अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सुत्रों की सूचना व अपनी सुझबुझ से 01 आरोपी को पटौदी रोङ गाँव गाङौली से काबू करने में बङी सफलता हासिल की है । आरोपी की पहचान ऋषिराज उर्फ सोनू उर्फ लम्बू पुत्र बलबीर सिंह निवासी मकान नं. 153, गाँव सुरखपुर, थाना बाला हरिदास कालोनी, नई दिल्ली के रुप में हुई । 

अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम के प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन पाराशर ने बताया कि उक्त आरोपी के कब्जा से अवैध 01 देशी पिस्तौल व 08 जिन्दा कारतूस बरामद होने पर आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर-10ए, गुरुग्राम में शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत अभियोग अंकित किया गया व उक्त आरोपी को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । 

उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी ने पुलिस पूछताछ में निम्नलिखित वारदातों में संलिप्त होने का खुलासा किया हैः-

1. अभियोग संख्या 75 दिनांक 23.03.2018 धारा 365, 397 भा.द.स. व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम, थाना बजघेङा, गुरुग्राम । (इस अभियोग में माननीय अदालत द्वारा उक्त आरोपी के NBW (Non Bail able Warrant ) भी जारी किए हुए थे ।)

2. अभियोग संख्या 136 दिनांक 09.06.2013 धारा 25.54.529 शस्त्र अधिनियम, थाना बाबा हरिदास कालोनी, नई दिल्ली । (इस अभियोग में उक्त आरोपी को माननीय अदालत द्वारा दिनांक 24.08.2018 को उद्घोषित अपराधी/PO (Proclaimed Offender भी घोषित किया हुआ था ) 

3. अभियोग संख्या 922 दिनांक 06.11.2006 धारा 302, 307, 34 भा.द.स. व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम, थाना शहर, गुरुग्राम ।

4. अभियोग संख्या 91 दिनांक 10.09.2008 धारा 148, 149, 332, 353, 186 भा.द.स. व 3 पी.डी.पी. एक्ट, थाना भौन्डसी, गुरुग्राम ।

5. अभियोग संख्या 57 दिनांक 21.05.2009 धारा 332, 353, 323, 506, 34 भा.द.स., थाना भौन्डसी ।

इंस्पेक्टर नवीन पाराशर ने बताया कि उक्त वारदातों के अतिरिक्त उक्त आरोपी के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार, लड़ाई झगड़े आदि प्रकार की वारदातों के संबंध में करीब 02 दर्जन अभियोग अंकित है ।

▪उक्त आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना परिचय देते हुए निम्नलिखित प्रकार से बतलायाः-

👉 उक्त आरोपी ने बतलाया कि पहले वह राजेश नाहरी के साथ 5 साल काम किया ।(सरगना राजेश नाहरी कई मर्डर के मामले में आरोपी है ओर अपने गाँव का सरपंच भी रहा है ।)

👉 इसके बाद उक्त आरोपी ऋषिराज राजेश भारती व सन्जीत बिदरो के साथ जुङ गया ओर दिल्ली NCR में कई वारदातों में उनके साथ रहा । (कुछ दिन पहले राजेश भारती व सन्जीत बिदरो दिल्ली में पुलिस मुठभेड़ मे मारे गये ।)

👉 गुरुग्राम में थाना बजघेङा में अंकित अभियोग संख्या 75 दिनांक 23.03.2018 धारा 365, 397 भा.द.स. व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम में उक्त आरोपी ऋषिराज राजेश भारती गैंग के साथ महेश पुत्र रामसिंह निवासी C-2 -1044 पालम विहार गुरूग्राम के शिवा प्रॉपर्टीज आफिस से 23.03.2018 को हथियार के बल पर 5 लाख रूपए व कागजात से भरा बैग लूटकर ले जाने की वारदात को अन्जाम दिया था । (इस अभियोग में उक्त आरोपी ऋषिराज के अन्य 02 साथी आरोपियों को पहले ही अवैध सहित गिरफ्तार किए जा चुके है व राजेश भारती पुलिस मुठभेड़ मे मारा जा चुका है) आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर था, जिसे आज अवैध हथियार सहित गाँव गाङौली से काबू करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । 

▪उक्त आरोपी ऋषिराज को आज दिनांक 10.04.2019 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके 3 दिन का पुलिस हिरासत रिमान्ड पर लिया गया है  इस दोरान आरोपी से  गहनता से पूछताछ की जाएगी तथा आरोपी से लूट की रकम बरामद की जायेगी  । पुलिस पूछताछ के दौरान जो भी तथ्य सामने आएगें उनसे अवगत कराया जाएगा । अभियोग अनुसंधानाधीन है ।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Gurugram News

Post A Comment:

0 comments: