Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फर्जी सर्वे में बहुत स्वच्छ हो गया फरीदाबाद? असलियत में MCF के दफ्तर की हालत देखें

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
फरीदाबाद 12 मई: हाल में फरीदाबाद में जश्न मना था, एक सर्वे में दिखाया गया था कि फरीदाबाद पहले से बहुत साफ़ हो गया है लेकिन यहाँ की जनता को ये बात कुछ हजम नहीं हुई | देश के नेताओं और अधिकारियों की तो बात की निराली है कुछ अधिकारी कागज़ पर कुआं, नाला वगैरा खोदकर नेताओं से हस्ताक्षर करवाकर पैसा पास करवा लेते हैं और डकार जाते हैं जैसे दिल्ली में इन दिनों एक खबर सुर्ख़ियों में है | इस खबर की मानें तो केजरीवाल के साढ़ू जिनकी हाल में ही अचानक मौत हो गई उन्होंने कागजों पर कई नाले खोदकर केजरीवाल से पैसा पास करवा लिया | बात फरीदाबाद की कर रहे हैं यहाँ के साफ सफाई की कर रहे हैं तो आपको मालुम हो कि कुछ नेताओं एवं अधिकारियों के घरों दफ्तरों के आस पास भले ही साफ़ सफाई अच्छी तरह होती हो फरीदाबाद के 80 फीसदी क्षेत्र का वही हाल है जो पहले था | 

जिस दिन सर्वे रिपोर्ट आई है उस दिन से तो निगम कर्मचारी और मजे कर रहे हैं कहीं साफ़ सफाई करते दिखते ही नहीं | उन्हें लगता होगा कि हम साफ सफाई करें या न करें शहर तो साफ़ घोषित ही हो जायेगा, हमारे अधिकारी और नेता इस शहर को साफ़ घोषित करवा देंगे | आप कहीं बाहर साफ़ सफाई करते हों या न करते हों लेकिन अपने घर और दफ्तर को जरूर साफ़ रखते होंगे लेकिन फरीदाबाद नगर निगम के कर्मचारियों की तो बात ही निराली है ये अपने दफ्तर को साफ़ नहीं रख सकते शहर क्या साफ़ करेंगे | नीचे आज सुबह का एक वीडिओ देखें ये डबुआ कालोनी स्थित नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का आफिस है जहां ऑफिस के बाहर का नाला पूरी तरह जाम है और नाले का पानी दफ्तर में भर गया है | ये अपने दफ्तर के बाहर का नाला जब नहीं साफ़ कर सकते तो अन्य नाले नालियां कैसी होंगी अगर आप समझदार होंगे तो बहुत कुछ समझ जायेंगे | ये क्षेत्र वार्ड 8 में पड़ता है जहाँ की पार्षद भाजपा की ममता चौधरी हैं | 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: