Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

Search This Blog

Recent PostAll the recent news you need to know

अनाज मंडी में बाकी अनाज का जल्द उठान कर करें भुगतान : DC नेहा सिंह

DC-NEHA-SINGH-PALWAL-DIPRO

पलवल, 22 अप्रैल। जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि जिला की विभिन्न अनाज मंडियों व फसल खरीद केंद्रों में 20 अप्रैल रात्रि तक कुल 192150.6 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। इनमें से विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा 187453.6 मीट्रिक टन गेहूं को खरीद लिया गया है और इसमें ासे 51502.8 मीट्रिक टन गेहूं का उठान भी हो चुका है। 

उन्होंने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में पहुंचे गेहूं में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 32660.2 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 77663.2 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयरहाउसिंग द्वारा 77130.2 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। खरीद किए गए गेहूं में से 51502.8 मीट्रिक टन का उठान हो चुका है और 135950.8 मीट्रिक टन गेहूं उठान के लिए मंडियों में बाकी है, जिनका जल्द उठान करने के लिए आदेश दिए गए हैं।

INLD ने सुनील तेवतिया को बनाया फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी

Faridabad-Loksabha-candidate-from-INLD-Sunil-Teotia

बल्लभगढ़ की रियासत के अमर शहीद राजा नाहर सिंह के वंशज व उनके प्रपौत्र सुनील तेवतिया को आज इंडियन नेशनल लोकदल ने अपना फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का उम्मीदवार घोषित किया है चंडीगढ़ में घोषित उम्मीदवारों की सूची में जैसे ही सुनील तेवतिया का नाम आया वैसे उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और इनलो समर्थक उनके निवास सेक्टर 3 राजा नाहर सिंह पैलेस पर एकत्रित होकर उनके परिवार को बधाई देने पहुंचे  तेवतिया चंडीगढ़ से चलकर फरीदाबाद की और प्रस्थान कर रहे हैं 

तेवतिया का जन्म 31 अक्टूबर 1974 में हुआ था तेवतिया गांव सिही के निवासी हैं उनके पिता राजकुमार तेवतिया और  इनेलो के साथ जुड़े रहे और सन 1991 में उन्होंने बल्लभगढ़ से विधानसभा का चुनाव भी इंडियन नेशनल लोकदल की टिकट पर लड़ा सुनील तेवतिया शुरू से ही राजनीतिक परिवार से जुड़े होने के चलते राजनीति में भाग लेते थे और उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत अग्रवाल कॉलेज में छात्र संघ के चुनाव से की थी बाद में वह युवा कांग्रेस से जुड़े पिछले  साल पहले वह इंडियन नेशनल लोकदल से जुड़ गए फिर अपने घर वापसी लौट आए सुनील तेवतिया एक ग्रेजुएट हैं उनके चाचा रामकुमार तेवतिया भी नगर निगम के पार्षद रह चुके हैं सुनील तेवतिया भी पहले नगर निगम के चुनाव लड़ चुके हैं 

तेवतिया ने आज इंडियन नेशनल लोकदल का टिकट मिलने के बाद पत्रकारों को बताया कि वह जनहित के मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे और लोगों से चौधरी देवीलाल चौधरी ओमप्रकाश चौटाला पूर्व मुख्यमंत्री की विचारधाराओं और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराएंगे उन्होंने कहा  कि आज जो बुढ़ापा पेंशन बुजुर्गों को मिल रही है वह चौधरी देवीलाल ने शुरू की थी आज बुजुर्ग उससे अपना पालन पोषण कर रहे हैं 

उन्होंने कहा कि आज जहां देश में महंगाई का आलम है युवा बेरोजगार हैं इन्हीं मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच में जाएंगे उन्होंने कहा कि चौधरी अभय सिंह चौटाला ने जो उन पर विश्वास किया है उसके लिए वह उनका धन्यवाद करते हैं कल जिला इनेलो एक मीटिंग होगी जिसमें इन पार्टी के सभी पदाधिकारी व जिला अध्यक्ष देवेंद्र  चौहान देवेंद्र तेवतिया कार्यकारी अध्यक्ष महिला जिला अध्यक्ष जगजीत कौर पन्नू युवा जिला अध्यक्ष व सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे आगे की योजनाओं को तैयार किया जाएगा इसके बाद सभी विधानसभाओं में पार्टी पदाधिकारी के साथ जाकर लोगों से वोट की अपील करेंगे

पारदर्शिता व निष्पक्षता से अपनी ड्यूटी निभाते हुए लोकसभा चुनाव को सफल बनाए अधिकारी : विक्रम सिंह

DC-VIKRAM-SINGH-FARIDABAD

फरीदाबाद, 22 अप्रैल। लोक सभा निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि सही प्रशिक्षण लेने के उपरांत कार्य के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कमी की गुंजाइश बहुत ही कम होती है। लोक सभा निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार  लोक सभा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सेक्टर ऑफिसर्स, प्रजाइडिंग ऑफिसर और सहायक प्रजाइडिंग ऑफिसर को लोक सभा पर्व  चुनाव-2024 के सफल चुनाव संचालन के लिए चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न ऑफिसर्स को टिप्स देते हुए यह बात कही। 

वहीं प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता कि हिदायतों के अनुसार चुनाव पर्व प्रणाली से जुड़े अधिकारियों के स्वयं के चुनाव पर्व में मतदान करने के लिए फार्म-12 और 12ए भी भरवाए गए हैं। ताकि वे चुनाव पर्व में मतदान के भागीदार बन सकें।

लोक सभा निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह आज सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार लोकसभा चुनाव-2024 के चुनाव पर्व को फेयर एण्ड फ्री करवाने के लिए अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यशाला में स्थानीय अमृता अस्पताल के ऑडिटोरियम में संबोधित कर रहे थे। बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला फरीदाबाद में निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार आरओ लेवल के अधिकारियों को मॉर्निंग और इवनिंग सत्र में चार दिवसीय रैंडमली प्रथम चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि सबसे मतदान केन्द्रों में उम्मीदवारों के पोलिंग एजेन्टो की मौजूदगी में मॉक पोल करवाकर इवीएम को क्लीयर करके क्लोज जरूर करें। मतदान दौरान हर दो दो घण्टे में मतदान प्रतिशत की जानकारी सेक्टर आफिसर्स के जरिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी को देना सुनिश्चित करें। भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार मीडिया कवरेज मतदान केन्द्रों बाहर ही करवाई जाएं। 

मतदान केन्द्रों के भीतर मीडिया कवरेज कवरेज पर आयोग की हिदायतों के पूर्णत पाबंदी सुनिश्चित की गई है। मतदान केन्द्रों के भीतर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन लेकर अन्दर नहीं जा सकता है। प्रशिक्षण कार्यशाला में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा उम्मीदवारों के पंजीकरण की प्रक्रिया को संगठित करना, चुनाव तंत्र की निगरानी करना, मतदान केंद्रों का निर्माण और प्रबंधन करना सहित तमाम चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से जानकारी दी गई।

लोक सभा निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में ड्यूटी पर लगाए गए वे अधिकारी जो कि फरीदाबाद लोक सभा क्षेत्र के हैं तथा अन्य लोक सभा क्षेत्रों में मतदाता हैं, ऐसे मतदाताओं के लिए फार्म 12 व फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के अलावा अन्य लोक सभा क्षेत्र में मतदाताओं के लिए फार्म 12 भरना अनिवार्य है।

सीईओ जिला परिषद सतबीर मान और डीडीपीओ कैप्टन प्रदीप कुमार द्वारा संयुक्त रूप से चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षित करते हुए कहा कि Assistant Returning Officer /सहायक वापसी अधिकारी को लोक सभा चुनाव में किस प्रकार काम करना, चुनाव की तैयारियों में कैसे सहायता करना, मतदान केंद्रों की जांच किस तरह से करनी है, बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। 

वहीं Sector Officer/ सेक्टर अधिकारी द्वारा मतदान केन्द्रों की निगरानी करना, मतदान अधिकारियों की तैयारियों के संगठित करना, मतदान प्रक्रिया की स्मूथ प्रचलन सुनिश्चित करने बारे में बारीकी से प्रशिक्षण में जानकारी दी गई।

उन्होंने Presiding Officer / प्रैजाइडिंग अधिकारी को मतदान केंद्र पर सामान्य निगरानी में बिजली, पेयजल, रैम्प सहित निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार अन्य मूलभूत सुविधाओं की चेकिंग करना, मतदान प्रक्रिया का प्रबंधन करना, चुनाव अधिकारियों की गणना और भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार प्रबंध करने बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं Assistant Presiding Officer /सहायक प्रैजाइडिंग अधिकारी द्वारा प्रैजाइडिंग अधिकारी के साथ सहायता करना, मतदान प्रक्रिया में सहायता प्रदान करना, मतदान केंद्र की सुरक्षा और क्रियान्वयन में सहायता करने के लिए प्रशिक्षित किया गया।

उन्होंने प्रशिक्षण कार्यशाला में बताया कि Returning Officer /रिटर्निंग ऑफिसर को मतदान के सभी प्रक्रियाओं का प्रबंधन करना होता है, जिसमें मतदाताओं की सूची का तैयारी, वोटिंग मशीनों का प्रबंधन और नतीजों का घोषणा शामिल होता है। वहीं Assistant Returning Officer /सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को पूरा सहयोग/ समर्थन करना हैं, उन्हें अपने कार्यों का सही तरीके से पूरी मदद करनी हैं। 

इसके अलावा Sector Officer/ सेक्टर अधिकारी को मतदान केंद्र के अलग अलग  विभागों का तमाम  प्रबंधन करना होता है, जिसमें उम्मीदवारों  के पंजीकरण, मतदान केंद्रों की तैयारी और सुरक्षा शामिल है। प्रशिक्षण कार्यशाला में Presiding Officer मतदान केंद्र के प्रैजाइडिंग अधिकारी को मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया का संचालन कैसे करना होता है। Assistant Presiding Officer/सहायक प्रैजाइडिंग  अधिकारी को पूरी निष्ठा के साथ साथ मतदान केन्द्रों पर  मदद करने और मतदान केंद्र पर सभी तकनीकी और व्यवस्थात्मक काम करना हैं।

सीईओ जिला परिषद सतबीर मान ने प्रशिक्षण के दौरान  मार्क-पोल मतदान विधि के लिए EVM /इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, VVPAT/ वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल, CU /कंट्रोल यूनिट, और BU/बैलेट यूनिट के बेहतर क्रियान्वयन और सेटिंग की पूरी बारीकी से विस्तृत  जानकारी दी गई।

फॉर्म 12D के जरिये बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता घर से कर सकेंगे वोटिंग : ADC आनंद शर्मा

ADC-ANAND-SHARMA-FARIDABAD

फरीदाबाद, 22 अप्रैल। अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. आनंद शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 18वें लोकसभा आम चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु व दिव्यांग मतदाताओं को बैलेट पेपर द्वारा घर से ही मतदान करने की सुविधा दी गई। ऐसे मतदाताओं को अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क करके फॉर्म 12डी प्राप्त करना होगा तथा इस फॉर्म को डेट ऑफ़ नोटिफिकेशन के पांच दिन के अन्दर भरकर जमा कराना होगा।

एडीसी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. आनंद शर्मा आज सोमवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में दिव्यांगजनों के साथ आयोजित बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने बैठक में उपस्थित चुनाव कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एरिया में यह सुनिश्चित करें की इन वर्गों के कितने मतदाता ऐसे हैं जो घर से मतदान करने के इच्छुक हैं। भारत  चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित वर्ग के जो मतदाता घर से मतदान करने का आवेदन करते हैं उनका घर से ही मतदान सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने बताया कि जो दिव्यांगजन पोलिंग बूथ पर आकर मतदान करना चाहते हैं उनके लिए प्रशासन द्वारा जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से रैम्प, शौचालय सहित सभी मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी जिससे कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

एडीसी ने कहा कि बीएलओ द्वारा युवाओं को वोट बनवाकर आगामी 25 मई को लोकसभा आम चुनाव में मतदान करने के लिए  के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वर्तमान में वोट ट्रांसफर के लिए आवेदन किया जा सकता है, जिन मतदाताओं को अपने वोट अन्य स्थान पर ट्रांसफर करवाना है वह भी इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट, एप के माध्यम से या फिर इलेक्शन कार्यालय में ऑफलाइन मोड से निर्धारित फार्म भरकर जमा करवा सकते हैं।

बैठक में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी सचिव बिजेंदर सोरोत, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम सहित जिला के अलग-अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से आए दिव्यांगजन तथा पत्रकार एवं छायाकार बंधू उपस्थित रहे।

19 मई को पहरावर की जमीन पर मनाया जायेगा भगवान परशुराम महाजन्मोत्सव - जयहिंद

naveen-jaihind-rohtak-haryana

जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद सोमवार को पहरावर की जमीन से प्रशासन का बोर्ड उखाड़ने के मामले में रोहतक कोर्ट में पेश हुए | इस मौके पर जयहिंद ने कहा कि पहरावर की जमीन समाज की गौड़ ब्राह्मण संस्था की थी और अब समाज को वापिस मिल गई है | 

भोलेनाथ और भगवान परशुराम के आशीर्वाद और 36 बिरादरी के सहयोग के साथ संघर्ष के बाद समाज को वापिस मिली है | इसके बाद इस केस का कोई औचित्य नहीं रह जाता है | पता नहीं इस केस में कौनसी -कौनसी धाराएँ लगा दी  गई है | जबकि वहां कोई मौजूद तक नहीं था |

जयहिंद ने कहा कि भगवान भोले नाथ और भगवान परशुराम के भक्त है उन्हीं के आशीर्वाद से जनता की आवाज उठाने का काम करते है | पहरावर में जमीन नहीं जमीर की बात थी , समाज के मान -सम्मान और स्वाभिमान की बात थी | भगवान परशुराम ने कहा तो फरसा उठा लिया और समाज के हक़ की लड़ाई लड़ी| समाज के ठेकदार उस वक्त घरों में घुस गये थे जब समाज के हक़ की लड़ाई लड़ने की बात आई थी | 

अब जब पहरावर की जमीन वापिस समाज को मिल गिया थो  मेरे जीवन का एक ही सपना है कि अयोध्या में राम मंदिर और पहरावर में परशुराम मंदिर बने | इसी को लेकर रविवार 19 मई को भगवान परशुराम मंदिर की नींव रखी जाएगी और  121 फीट ऊँची भगवान परशुराम की मूर्ति का निर्माण किया जायेगा| साथ ही आने वाले भक्तों के लिए देशी घी के भंडारा होगा |

जयहिंद ने पत्रकारों द्वारा इतने केस होने से डरने की बात पर कहा कि डरते तो वे यमराज से भी नहीं है | हक़ की लड़ाई के लिए एक क्या हजार केस हो जाये | एक दर्जन तो पहले ही रखे है| ऐसा कौनसा सा नेता है जो जनता की आवाज उठाने के लिए एक महीने दो दो तीन तारीखों पर जाता है | 

उन कोई चोरी के केस या छोरी छेड़ने के केस नही चल रहे है | गौ माता के लिए चारा मांगने,प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार मांगने, बाहरियों की भर्ती करने पर, प्रदेश के भाईचारे और नशे खिलाफ कावड़ यात्रा निकलने पर और किसानों की समस्या के समाधान करवाने के लिए केस दर्ज हुए है |

जयहिंद ने कहा कि जब पक्ष राज कर रहा था, विपक्ष खाज कर रहा था तब जनता की लड़ाई उन्होंने लड़ी थी | लोगों की फैमिली आईडी को लेकर, काटे गये BPL राशन कार्ड को लेकर, SYL के मुद्दे को लेकर, बेरोजगारों की बारात ,थारा फूफा जिन्दा है मुहीम, हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों के भत्ते को लेकर, कर्मचारियों, सरपंचों की समस्याओं सहित प्रदेश के तमाम मुद्दों पर जनता के साथ सड़कों पर आये |  भगवान भोलेनाथ और परशुराम ने बोला है अब जनता को जगाओं  और नेताओ से सवाल करो कि आपके लिए आपने नेताओं ने पांच साल में क्या काम किया और आपके समस्याओं के लिए कब आपकी आवाज उठाई |

इस मौके पर एडवोकेट गौरव भारती, एडवोकेट मदन लाल सहित मुनिपाल अत्री, विजेंद्र अत्री आदि मोजूद रहे

किसानों ने अनाज मण्डियों में उठान, खरीद व भुगतान में देरी के विरोध में किया प्रदर्शन

All-India-Kisan-Sabha-Haryana

भिवानी 22 अप्रैल , 20224, अखिल भारतीय किसान सभा ने भिवानी अनाज मण्डी का दौरा किया तथा बैमौसमी बारिश से सरसों व गेहूं को  हुए नुकसान के लिए सरकार व प्रशासन के कुप्रबंध को जिम्मेवार ठहराया। किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल के नेतृत्व में पांच सदस्यी प्रतिनिधि मण्डल प्रातः स्थानीय चारा मण्डी भिवानी में गया और उसने लाखों किंवटल खुले में पड़ी बेमौशमी बारिश से  भिगि पड़ी सरसों व गेहूं को देखा तो क्षोभ हुआ कि यह सब शीघ्र  खरीद व उठान प्रक्रिया में सरकार व प्रशासन की कुप्रबंध नीति का परिणाम है। 

किसान सभा के जिला उपप्रधान कामरेड ओम प्रकाश ने बताया कि एक अप्रैल को खरीद शुरू होते ही उनके संगठन ने जिला अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन दिया था कि खरीद व उठान प्रक्रिया को तेज किया जाए तथा बेमोशमी बारिश से सरसों व गेहूं को सुरक्षा के लिए तिरपाल व जरूरी व्यवस्था की जाए । परन्तु प्रशासन और सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया, इसी वजह से यह आढ़तियों व किसानों को नुकसान हुआ है, इसके लिए वे स्वयं जिम्मेवार हैं ।

उन्होंने चुने हुए जन प्रतिनिधियों जो अब फिर चुनाव लड़ रहे हैं और जनता से वोट मांग रहे हैं, इतनी नैतिकता नहीं है कि वे सरकार व प्रशासन को नसीयत दें कि किसान द्वारा पैदा किए गये उत्पादन को बर्बाद न होने दे और उन्हें न्यायोचित एमएसपी पर अपने उत्पादन बेंचने में किसी तरह की परेशानी न आए। वे  किसानों व जनता के प्रति अपनी जवाबदेही निभाने में पूर्णत विफल रहे हैं। 

ऐसे गैर जिम्मेवार लोग वर्तमान चुनाव में जनता से  वोट मांगने आते हैं तो किसान उनसे स्वाल पूछते हैं या उनका  शान्तिपूर्ण तरीके सेविरोध करते हैं तो विरोध करने व स्वाल पूछने वाले किसानों के विरुद्ध मुकदमें दर्ज करके उनको गिरफ्तार करवाया जा रहा है। किसान सभा सरकार व प्रशासन की तानाशाही कार्यवाही की कड़ी निंदा करती है तथा आगाह करती है कि वे अकेले किसान नहीं हैं, बल्कि सभी किसान संगठन एकजुट हो प्रशासन व सरकार की दादागिरी का मुंहतोड़ जवाब देगा। 

उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि मन्डियों में खरीद, उठान व भुगतान प्रक्रिया को तेज करे, बेमौशमी बारिश से नुकसान की हिफाजत के लिए तिरपाल की व्यवस्था करवाए अन्यथा उसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा। आज के प्रदर्शन में किसान नेता प्रताप सिंह सिंहमार, बलजीत मोखरा, नरेश, जोगेन्द्र देवसर व मूर्ति नीमड़ीवाली ने भाग लिया।

बीमारी और छेड़खानी से बचने के लिए लड़की का खिलाड़ी होना ज़रूरी है - जयहिंद

naveen-jaihind-rohtak-haryana

जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद रविवार को रोहतक के बसाना गावं की  शहीद भगत सिंह गर्ल्स कबड्डी अकेडमी द्वारा आयोजित कबड्डी महाकुम्भ में बतौर अतिथि पहुंचे | नवीन जयहिंद ने सभी खिलाडियों को सम्मानित किया और कहा कि जीत और हार तो होती रहती है लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है खेल की भावना का होना | 

मिलजुल कर खेलना | खेल हमारे अंदर टीम वर्क और नेतृत्त्व की स्किल को पैदा करता है | जिन्दगी में हमें हर चुनौती से लड़ने की शक्ति देता है | हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी हमारा शरीर है | अगर तन ठीक है तो मन भी ठीक रहेगा और हमारा जीवन भी अच्छा होगा | 

इस मौके पर नवीन जयहिंद ने एकेडमी की डायरेक्टर निधि पायल और मैनेजर मोनू जाखड की सराहना करते हुए  कहा कि निधि और मोनू दोनों ही समाज के लिए एक सराहनीय काम कर रही है | इस तरह से बिना किसी के सहारे के एक खेल अकैडमी को चलाना अपने आप में बहुत बड़ा संघर्ष है | इस एकेडमी में प्रदेश ही नहीं दुसरे राज्यों की लड़कियां भी खेल सिखने आ रही है |  आज लड़कियों के लिए खेल बहुत जरूरी है उन्हें बीमारी और छेड़खानी से बचाने के लिए अपनी बहन -बेटियों को खेल जरुर सिखाये |

बीते 10 वर्षाे में मोदी सरकार ने हर वर्ग का विकास किया : कृष्णपाल गुर्जर


फरीदाबाद। भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि आज पूरे देश में मोदी जी का बोलबाला है, विपक्ष के पास सत्तापक्ष को घेरने के लिए कोई मुद्दा ही नहीं है क्योंकि पिछले दस वर्षाे के दौरान मोदी सरकार ने हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए है, यही कारण है कि आज छत्तीस बिरादरी एक बार फिर से देश की बागडोर नरेंद्र मोदी जी को सौंपने का मन बना चुकी है। गुर्जर एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के गांव गौंछी में आयोजित स्वागत समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। 

इस दौरान गणमान्य लोगों ने सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर एवं बड़ी फूल माला पहनाकर श्री गुर्जर का स्वागत किया और उन्हें भारी बहुमत से जिताकर संसद भेजने का आश्वासन दिया। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि दस वर्षाे के दौरान केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए है। किसान, मजदूर, महिला, दलित, पिछड़े सभी वर्ग सरकार की नीतियों से लाभान्वित हो रहे है। 

उन्होंने एनआईटी क्षेत्र के विकास का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव समान विकास किया है, इस क्षेत्र में भाजपा विधायक न होने के बावजूद यहां विकास में कोई कसर बाकि नहीं छोड़ी और लोगों को तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का भरसक प्रयास किया है। 

उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस बार एनआईटी क्षेत्र में कमल खिलेगा और यहां से भाजपा उम्मीदवार विजयी होकर क्षेत्र के विकास को और गति देने का काम किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आज उन्हें चुनावों के लिए उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे, यही कारण है कि अभी तक उन्होंने टिकटों की भी घोषणा नहीं की, कोई भी उम्मीदवार चुनाव लडऩे को तैयार ही नहीं है। उन्हें पता है कि देश में चल रही मोदी लहर में उनकी हार निश्चित है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह खुद को कृष्णपाल गुर्जर मानकर जनता के बीच जाए और उन्हें सरकार की नीतियों के बारे में जागरुक करें ताकि एनडीए का 400 पार का नारा सार्थक हो सके और देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन सके। 

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने भी अपने संबोधन में भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्याे का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया और लोगों से अपील की कि अगर वह देश प्रदेश को उन्नति के मार्ग लाने चाहते है तो देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का काम करे। 

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मबीर भड़ाना, यशवीर डागर, सतीश फागना, मुकेश डागर आदि ने श्री गुर्जर को विश्वास दिलाया कि इस बार एनआईटी क्षेत्र की जनता उन्हें यहां से भारी मतोंं से विजयी बनाकर भेजेगी और मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्याे पर अपने विश्वास की मोहर लगाएगी। 

फरीदाबाद के भारत कालोनी में लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर का हुआ जोरदार स्वागत

Welcome-to-Faridabad-BJP-Lok-Sabha-candidate-Krishnapal-Gurjar

फरीदाबाद। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि मोदी सरकार के दस वर्षाे में देश में नित-नया विकास हुआ है, जहां फरीदाबाद सहित देश में सडक़ों का जाल बिछाया गया वहीं लोगों को बिजली, पानी, सीवरेज व सडक़ जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य हुए है। उन्होंने कहा कि कालोनियां में भी विकास का पहिया तेजी से घूमा है, लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सरकार ने निरंतर प्रयास किए है।  

गुर्जर ओल्ड फरीदाबाद की भारत कालोनी में राजेंद्र खारी चेयरमैन द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक राजेंद्र खारी चेयरमैन के नेतृत्व में गणमान्य लोगों ने बड़ी माला पहनाकर भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत किया वहीं समारोह में उपस्थित जनसमूह ने दोनों हाथ उठाकर श्री गुर्जर को भारी मतों से विजयी बनाकर संसद भेजने का भरोसा दिलाया। भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए गुर्जर ने कहा कि दिल्ली फरीदाबाद वडोदरा मुंबई एक्सप्रेस वे का निर्माण करवाया। 

जेवर एयरपोर्ट तक जाने के लिए 1600 करोड़ की लागत से जेवर एक्सप्रेसवे बनाया जायेगा, उसकी पूरी प्लानिंग हो चुकी है। फरीदाबाद, नोएड़ा, गाजियाबाद हाईवे का काम चल रहा है। इसके बनने के बाद नोएड़ा 8 मिनट और गाजियाबाद 25 मिनट में पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि 262 करोड़ की लागत से फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जा रहा है।  

गुर्जर ने कहा कि 24 घंटे बिजली देने का काम भाजपा की डबल इंजन सरकार ने किया। गरीब की चिंता करने की बात हो, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदैव अग्रणी रहते हैं। गरीब के लिए 4 करोड़ पक्के आवास, 11 करोड़ शौचालय, 11 करोड़ से ज्यादा  उज्ज्वला योजना के माध्यम से बहनों को गैस सिलिंडर, आयुष्मान योजना से 5 लाख का निशुल्क मेडिकल बीमा, 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को अनाज जैसे अनेक कल्याणकारी प्रयास, मोदी जी हर क्षेत्र में देश के गरीब नागरिकों को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं।

गुर्जर ने कहा कि वह छह विधानसभाओं में रैली कर चुके हैं और रैलियों में जिस प्रकार से लोगों का जनसमूह उमड़ रहा है, उससे स्पष्ट हो गया है कि एनडीए के 400 पार का नारा पूरी तरह से सार्थक साबित होगा। उन्होंने फरीदाबाद की जनता से अपील करते हुए कहा कि 25 मई को हर एक वोट कमल पर डालकर मोदी को मजबूत करने का कार्य करना है, जिससे कि तीसरी बार देश में मोदी जी प्रधानमंत्री बन सके और विकास का यह सिलसिला आगे भी जारी रह सके।  

इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जैजू ठाकुर, पूर्व पार्षद सुमेश चंदीला, अनिल शर्मा पार्षद, अरुण खारी, मास्टर ज्ञान, विरेंद्र एडवोकेट, विकास ठाकुर, ओमप्रकाश चौहान, पप्पी मास्टर, लेखराज वर्मा, विरेंद्र चौधरी, रिषी नागर, प्रदीप मास्टर, विनोद अंबावता, चौ. लखमी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद  थे। 

पेंशन से बात नहीं बनेगी युवाओं को रोजगार दे सरकार - जयहिंद

naveen-jaihind-in-karnal

जयहिंद सेना प्रमुख डॉ नवीन जयहिंद ने एक बार फिर हजारों  बेरोजगारों के साथ "बेरोजगारों की बारात" निकली | इससे पहले रोहतक और जींद में भी "बेरोजगारों की बारात" निकली जा चुकी | इस बार उन्होंने करनाल में बेरोजगारों के साथ ये बारात निकली और सरकार को अपना वायदा याद दिलाया |  ये बारात करनाल के पुराने बस स्टैंड शुरू होकर पुरे शहर से होती हुई डीसी ऑफिस पहुंची  जहाँ नवीन जयहिंद और बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम युवाओं की प्रमुख मांगों का ज्ञापन सौंपा गया |

जयहिंद ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि आज वे बरोजगारों की बारात निकाल रहे है क्योंकि प्रदेश में कोई भी भर्ती पूरी नहीं हो रही है | टीजीटी से लेकर cet तक सभी भर्तियों पर  कोर्ट केस चल रहे है | आज ये सारे बेरोजगार बटेउ सरकार को अपना वायदा दिलाने के लिए आये है |

जब पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था की 50 हजार भर्तियाँ की जाएँगी और ग्रुप डी से पहले ग्रुप सी की भर्ती होगी | वे सरकार का धन्यवाद करते है कि उन्होंने रांडा पेंशन शुरू की लेकिन सभी युवा तो रांडे नहीं रह सकते और न सारे रांडे  मुख्यमंत्री या गृहमंत्री बन सकते है | पिहले 6 साल से कोई भी भर्ती पूरी नहीं हुई है | छोरे -छोरियों की शादी की उम्र निकल रही है | इनके बूढ़े माँ -बाप परेशान है इनकी शादी और नौकरी को लेकर |

जयहिंद ने आगे कहा कि करनाल में आज प्रदेश के हर जिले से हजारों पढ़े-लिखे युवा आये है | कोई टीजीटी , कोई cet ग्रुप 56-57, कोई ग्रुप डी,फायर ऑपरेटर, कोई सोसिओ इकोनोमिक के अंक तो कोई हरियाणा पुलिस की भर्ती की समस्या को लेकर आया हुआ है | इन सभी भर्तियो पर कोर्ट केस चल रहे है | कोर्ट में इन भर्तियों को लेकर  22 अप्रैल को ग्रुप 56-57 और  सोसिओ इकोनोमिक को लेकर 23 अप्रैल को सुनवाई है | 

लेकिन इन तारीखों पर जाने का समय आता है तो एजी साहब बीमार हो जाते है | वे एजी साहब को घी -दूध काजू -बादाम भेजने को तैयार है |  उनकी सरकार से यही अपील है किसी दूसरे वकील को कोर्ट में भेजे और इन सभी भर्तियों को जल्द से जल्द कोर्ट केसों से बाहर निकलवाए , मजबूती से पैरवी  कर निपटारा किया  जाये और बेरोजगारों को नौकरी दी जाये |

वही जयहिंद अपने साथ भंडारे का सामान जैसे घिया, पेठा की सब्जी, पनीर,मसाले, आटा, सरसों का तेल, चावल, छोले सहित तमाम सामग्री लेकर पहुंचे और कहा कि  उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को भी भर्तियां पूरी करने पर उनके नाम से देशी घी के भंडारे का ऑफर दिया था | मोजुदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भी यही ऑफर है| वे भर्ती पूरी करवाए और भंडारा करवाए | उन्हें अपनी सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री का वायदा जरुर पूरा करना चाहिए |

पिछले कई दिनों से प्रदेश के सैकड़ों युवा नवीन जयहिंद के पास फोन करके और उनके तम्बू में पहुँच कर सरकार पर दबाव डलवाकर पिछली पेंडिंग भर्तियो को पूरा करवाने की अपील कर रहे हैं | जिसके चलते एक बार फिर जयहिंद ने अबकी बार रोहतक की बजाए करनाल की सड़को पर बेरोजगारों के लिए "बेरोजगारों की बारात निकालने का निर्णय लिया हैं |

जयहिंद ने वही सरकार को भी अल्टीमेटम देते हुए कहा कि वे इन बेरोजगारों के हक़ की लड़ाई के लिए हर संघर्ष के लिए तैयार है | सरकार 4 जून तक इन सभी भर्तियों पर मजबूत पैरवी कर कोर्ट से बाहर निकलवाए और पूरी करें | अगर सरकार की नीयत उन्हें सही नहीं लगी तो उसके बाद इन बेरोजगारों के साथ मिलकर सरकार से हर मोर्चे पर जंग को तैयार है | बेरोजगारों का महाभारत के युद्ध होगा | वे इन बेरोजगारों के साथ तन-मन-धन से साथ है |

प्रमुख झलकियाँ --

1.करनाल की सड़कों पर नवीन जयहिंद के नेतृत्त्व में निकली गई " बेरोजगारों की बारात"

2. हजारों युवा मोड़ बांध कर थिरकते नजर आये करनाल की सड़कों पर, सोनू मलिक मोखरा बने मुख्य दूल्हा

3.चिल्ड्रेन बैंक के उडाये गये पैसे, घोड़ी और रथ के साथ निकली गई बारात बनी करनाल में आकर्षण का केंद्र

4.जयहिंद के हाथों में भंडारे का सामान जैसे घिया, पेठा की सब्जी, पनीर,मसाले, आटा, सरसों का तेल, चावल, छोले सहित तमाम सामग्री

हमारा किसी राजनीतिक दल से कोई सरोकार नहीं - जयहिंद

पत्रकारों द्वारा जब जयहिंद से सवाल किया गया की वे किसे सपोर्ट करते है तो उन्होंने तपाक से जवाब दिया कि वे बेरोजगारों को सपोर्ट करते है | ये बेरोजगार न तो किसी राजनीतिक दल से है और न इन्हें चुनाव लड़ना है सरकार अपना वायदा पूरा करें और इनकी भर्ती कोर्ट केसों से निकालवा कर पूरी करें | इनकी कोई भी नई मांग नहीं है | पिछले 2 साल से ये युवा लाखों रूपये इन भर्तियों को कोर्ट से बाहर निकलवाने पर खर्च कर चुके है |

इसी में बॉक्स -

विपक्ष कर रहा है बेरोजगारों के नाम पर राजनीति - जयहिंद

वही जयहिंद ने विपक्ष को भी घेरते हुए कहा कि आज जब इन युवाओं को सबसे ज्यादा सुपोर्ट की जरूरत है | इनकी आवाज उठाए वाले चाहिए तो विपक्ष सड़क से गायब है | विपक्ष के नेता सिर्फ  वोटों की राजनीति कर रहा है | इनकी हक़ की आवाज उठाने वाले नेता एसीयों में बैठ कर वोट गिन रहे है |