फरीदाबाद, 5 सितम्बर 2025 –रोज़ गार्डन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन मिशन जागृति यूथ क्लब के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों एवं समाजसेवियों ने भाग लिया और शिक्षकों के महत्व पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कविंद्र चौधरी उपस्थित रहे, जिन्होंने 30 शिक्षकों को सम्मानित कर उनकी निष्ठा और योगदान को सराहा। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “रोज गार्डन फरीदाबाद की धरोहर है और इसे संवारने के लिए मैं प्रवेश मलिक, संतोष अरोड़ा एवं विवेक गौतम का विशेष धन्यवाद करता हूँ। मैं सभी नागरिकों से आग्रह करता हूँ कि इस संगठन से जुड़कर शहर की इस धरोहर को और सुंदर बनाने में सहयोग दें।”
इस अवसर पर योग गुरु योगराज भाटिया, राजकमल, मदन लाल अरोड़ा, सरला आहूजा, मनीष भड़ाना, प्रेम गुलाटी सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
आयोजन को सफल बनाने में मिशन जागृति एनजीओ एवं रविंदर फगना क्रिकेट अकैडमी का योगदान सराहनीय रहा।
साथ ही, संजय कुमार, सतेंद्र फगना, सुमित कठुरिया, अमित सेठ, देवेंद्र सिंह, ज्योत्सना, अदिति, धीरज, कैलाश नरूला, महेंद्र मुथरेजा, महेश वर्मा, शगुन नंदरा योग, अमरजीत भाटिया, आनंद आहूजा, प्रेम गुलाटी, बी.एन. गुलाटी, महिंदर लूथरा, इंद्रजीत शब्बरवाल, मनीष भड़ाना, संजय सैनी, लक्ष्मण दास एवं पूनम कपूर जैसे सम्मानित सदस्यों की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम के समापन पर मिशन जागृति यूथ क्लब के अध्यक्ष शिवानंद राय, जिला अध्यक्ष रविंद्र मलिक, एवं रोज़ गार्डन वेलफेयर एसोसिएशन की संस्थापक सदस्य प्रवेश मलिक और संतोष अरोड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया और शिक्षकों के सम्मान को समाज की प्रेरणा शक्ति बताया।
Post A Comment:
0 comments: