Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

जल प्रभावित क्षेत्रों में बनाए सेफ होम में भोजन-पानी सहित उचित व्यवस्था : DC

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL

पलवल, 5 सितंबर। उपायुक्त एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जिले में यमुना के साथ लगते गांवों के लोगों व पशुओं को बाढ़ के प्रभाव से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा संपूर्ण व्यवस्था की गई है। वहीं निगरानी रखने व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। यमुना जल से प्रभावित लोगों व पशुओं के लिए सेफ होम बनाए गए हैं। जहां भोजन, पानी समेत स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि यमुना नदी के तटवर्ती गांव मौहबलीपुर और इंद्रानगर के लोगों और पशुओं को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया। गांव इंद्रानगर के लोगों के लिए एमवीएन कान्वेंट स्कूल अच्छेजा में व्यवस्था की गई है तथा पशुओं के लिए गांव अच्छेजा के स्टेडियम में व्यवस्था की गई है। 

मौहबलीपुर के ग्रामीणों व पशुओं के लिए गांव मुस्तफाबाद के राजकीय प्राथमिक पाठशाला को सेफ होम बनाया गया है। इन सेफ होम में लोगों और पशुओं के लिए भोजन, पेयजल, चिकित्सा सुविधा की पर्याप्त व्ववस्था की गई है। गांव राजूपुर खादर व दोस्तपुर की भेड़-बकरियों को मोहना की अनाज मंडी में रखा गया है, जहां चारे की भी व्यवस्था की गई है।

इसके अलावा जिला में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए निगरानी रख रही है। उन्होंने बताया कि मौहबलीपुर, अतवा, लहरपुर, गुरवाड़ी, दोस्तपुर, राजूपुर, थंथरी बागपुर आदि गांवों में जलभराव को रोकने के लिए तटबंधों को मजबूत करने के लिए मिट्टी के कट्टे भी लगाए गए हैं। वहीं यमुना नदी के साथ लगते गांवों में मुनादी करवाने के साथ-साथ ठीकरी पहरा भी लगाया जा रहा है।

अधिकारियों को सौंपी है क्षेत्रवार जिम्मेदारी

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सीईओ जिला परिषद पलवल को खादर क्षेत्र बागपुर, सोलड़ा, भोलड़ा, राजूपुर खादर, थंथरी, चांदहट, गुरवाड़ी व पहलादपुर आदि क्षेत्रों में, एसडीएम पलवल को ग्राम रहीमपुर, काशीपुर, अतवा, इंद्रानगर, मोहबलीपुर, अच्छेजा क्षेत्रों में, एसडीएम होडल को अपने अधिकार क्षेत्र में यमुना नदी से सटे सभी गांवों में, सीटीएम को सब डिविजन हथीन में, सीटीएम व डीआरओ पलवल को नियंत्रण कक्ष प्रबंधन और सरकार एवं संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट करने के लिए ड्यूटी निर्धारित की है। वहीं इस कार्य के लिए अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार को ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है।

आमजन हेल्पलाइन नंबर पर दें सूचना

जिला सचिवालय में बाढ़ राहत नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, जिसमें 24 घंटे नियमित रूप से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। फ्लड कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर पलवल-01275-298160 और होडल हेल्पलाइन नंबर 01275-235836 पर सूचना दी जा सकती है। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने आमजन से अपील की है  कि वे बच्चों और पशुओं को यमुना के किनारे निचले क्षेत्रों में न जाने दें और पूरी सावधानी बरतें।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: