कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम वार्ड 42 के पार्षद दीपक यादव एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेंद्र सोरोत थे। विद्यालय की ओर से रचना अग्रवाल, शशि बाला, रंजिता शर्मा एवं बशीर अहमद ने सक्रिय भूमिका निभाई।
मुख्य अतिथि दीपक यादव ने मिशन जागृति की सराहना करते हुए कहा, “मिशन जागृति अपने नाम के अनुरूप समाज में जागरूकता और सेवा का कार्य कर रही है। ऐसी संस्थाएं समाज के लिए प्रेरणास्रोत होती हैं।” दीपक यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर मे अच्छा दिमाग होता है तभी हम अच्छे से पढ़ा जा सके।
संस्था की संयोजिका संतोष अरोड़ा ने विद्यालय की प्रधानाचार्या रेणु चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था का उद्देश्य बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना है। महिला अध्यक्ष भावना चौधरी ने कहा, मिशन जागृति बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु निरंतर समर्पित है।”
इस अवसर पर लता सिंगला ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा, बच्चे देश का भविष्य हैं और उनका स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।”
सुधा रस्तोगी डेंटल कॉलेज से पधारे विशेषज्ञ डॉक्टरों ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को दंत एवं मुख रोगों से बचाव, पायरिया रोग, मुंह के कैंसर के प्रारंभिक लक्षण, और सही तरीके से ब्रश करने की विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में अशोक भटेजा, गुरनाम सिंह और सतीश टंडन और कविता चौधरी पुष्प लता अरुण चौधरी शर्मिला चौधरी सत्य प्रकाश सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं का योगदान सराहनीय रहा।
Post A Comment:
0 comments: