Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पलवल नगर परिषद द्वारा कुत्तों व श्वानों की नसबंदी एवं टीकाकरण शुरू

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

dc-harish-kumar-vashisht-palwal

पलवल, 7 अगस्त। जिला सचिवालय स्थित सभागार में वीरवार को उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। अपनी समस्या का समाधान होने पर एक युवक ने समाधान शिविर में पहुंचकर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ का आभार जताते हुए उनकी प्रभावी कार्यशैली और कुशल नेतृत्व की प्रशंसा की। 

समाधान शिविर में उपायुक्त ने गांव भुर्जा में रास्ते में जलभराव की समस्या का तुरंत प्रभाव से निवारण करवाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को समाधान शिविर में मौजूद रहने के निर्देश दिए।

समाधान शिविर में पहुंचे पवन भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले समाधान शिविर में पलवल शहर में कुत्तों की नसबंदी करवाने संबंधी शिकायत उपायुक्त महोदय को दी थी। शिकायत पर उपायुक्त ने जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया था। उन्होंने बताया कि नगर परिषद द्वारा कुत्तों व श्वानों की नसबंदी एवं टीकाकरण करवाने की योजना के तहत प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

इस पर पवन भारद्वाज ने उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ का धन्यवाद करते हुए आभार जताया। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सोमवार और वीरवार को जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते है। उन्होंने आमजन से समाधान शिविरों का लाभ उठाते हुए अपनी समस्याओं का निवारण करवाने का आह्वान किया।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार ने भुर्जा गांव के लोगों की जलभराव संबंधित शिकायत सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से समस्या का समाधान करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा पेंशन संबंधित शिकायत लेकर आए बुजुर्गों और महिलााओं की कागजी कार्रवाई पूरी करवाकर जल्द पेंशन बनवाने के निर्देश दिए। 

समाधान शिविर में जमीन की पैमाइश करवाने, ट्रांसफार्मर लगवाने, रास्ता दुरुस्त करवाने, फैमिली आईडी में आय कम करवाने और गलत नाम दर्ज होने पर फैमिली आईडी से हटवाने व पुलिस से संबंधित शिकायतें आई। इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने प्राथमिकता के जल्द से जल्द निवारण करवाने के संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस मौके पर उपमंडल अधिकारी (नागरिक) ज्योति, डीएसपी अनिल कुमार, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, जिला राजस्व अधिकारी बलराज सिंह दांगी और जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: