पलवल, 20 सितंबर। जिला खेल अधिकारी खुशवंत सिंह ने बताया कि खेल कार्यक्रम के अंतर्गत उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में शनिवार को जिला प्रशासन और खेल विभाग द्वारा बंचारी गांव के राजीव गांधी स्टेडियम में वॉलीबॉल खेल गतिविधियां आयोजित करवाई गई।
कार्यक्रम में खिलाडिय़ों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं खेल विभाग के अधिकारियों ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया तथा विजेता टीमों को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देते हैं।
खेलों से जहां शारीरिक और मानसिक विकास होता है, वहीं समाज में आपसी भाईचारा और सहयोग की भावना भी मजबूत होती है। गांव के नागरिकों एवं खेल प्रेमियों ने वॉलीबॉल मुकाबलों का आनंद लिया और खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया।
Post A Comment:
0 comments: