फरीदाबाद, 21 सितंबर। हरियाणा सरकार द्वारा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत उप श्रम आयुक्त भगत प्रताप के नेतृत्व में श्रम विभाग, फरीदाबाद द्वारा विभिन्न सामाजिक व जनहित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
श्रम विभाग (लेबर विंग) कार्यालयों व कार्यालय प्रांगण में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी के साथ स्वच्छता एवं सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कार्यालय प्रांगण को स्वच्छ बनाने हेतु सफाई कार्य किया गया। श्रम विभाग, फरीदाबाद कार्यालय परिसर व पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
दोनों ही कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए और समाज हित में सकारात्मक योगदान दिया।
Post A Comment:
0 comments: