Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पलवल जिला में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर DC ने की बैठक

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

DC-HARISH-KUMAR-VASHISHT-PALWAL

पलवल, 21 सितंबर। हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 25 सितंबर को प्रदेश भर में लाडो लक्ष्मी एप के शुभारंभ पर सभी जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण और अंत्योदय (एसईडब्ल्यूए) विभाग तथा नागरिक संसाधन सूचना विभाग हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने संयुक्त रूप से रविवार को प्रदेश भर के जिला उपायुक्तों व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के एप का शुभारंभ करेंगे। इस दिन प्रदेश भर के 18 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत प्रथम फेज में परिवार पहचान पत्र में जिन परिवारों की आय एक लाख रुपये हैं, उनको शामिल किया गया है। 

यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण को समर्पित होगा। कार्यक्रम में पात्र महिलाओं के पंजीकरण को लेकर भी अलग-अलग से हेल्प डेस्क लगाए जाए ताकि मौके पर ही उनके संबंधित दस्तावेज की जांच कर योजना में पंजीकरण करवाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 25 सितंबर को जिला, उपमंडल स्तर के साथ खंड स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आने वाली प्रत्येक पात्र महिला को इस योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित किया जाए।

वीसी उपरांत उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के शुभारंभ पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल होंगे। इसके साथ ही उपमंडल स्तर व खंड स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे। 

उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जिला से अधिक से अधिक पात्र महिलाओं का पंजीकरण करवाया जाए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय रहते अपनी तैयारियों को पूर्ण करें और कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा पात्र महिलाओं की भागीदारी और उनको पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित करें।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, सिविल सर्जन डा. सतिंदर वशिष्ठ, उप सिविल सर्जन डा. रामेश्वरी आदि अधिकारी मौजूद रहे।


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: