Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के फरीदाबाद ब्लॉक का सम्मेलन संपन्न

Sarva-Karmachari-Sangh-Haryana
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Sarva-Karmachari-Sangh-Haryana

फरीदाबाद, 19 सितम्बर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के फरीदाबाद ब्लॉक का सम्मेलन आज सेक्टर 15 सेंट्रल पार्क में संघ के जिला प्रधान करतार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन का संचालन संघ के जिला सचिव युद्ध वीर सिंह खत्री ने किया सम्मेलन में सांगठनिक एवं वित्त रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसको समस्त हाउस ने सर्वसम्मति से पारित किया इसके बाद सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री की देखरेख में त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न करवाए गए चुनाव में सर्वसम्मति से प्रधान विजय चावला,नगर निगम, सचिव पूजा बिजली विभाग,वरिष्ठ उपप्रधान कल्लूराम पर्यटन,कोषाध्यक्ष प्रवेश बैंसला बिजली,उपप्रधान अंकित बैंसला व कमलेश सहसचिव दान सिंह व जयराम, प्रैस सचिव नरवत,संगठन सचिव प्रेमपाल, आडिटर विसाल सौदे,कार्यालय सचिव मनोज कुमार हुड्डा विभाग से  चुना गया। 

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने सम्मेलन में उपस्थित सभी कार्यकर्ता एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फैडरेशन के आह्वान पर आगामी 23 सितंबर को जिला मुख्यालयो पर होने वाले एक दिवसीय धरनो को सभी विभागों के कर्मचारी सफल बनाएं ।

शास्त्री ने कहा कि पूरे देश के सभी जिलों में धरना देकर केंद्र एवं राज्य सरकारो से देश और प्रदेश के कर्मचारी सभी श्रम संहिताएं रद्द करने, पीएफआरडीए अधिनियम रद्द करने, एनपीएस व यूपीएस समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल करने, सभी कर्मचारियों को ईपीएफ 95 की परिभाषित लाभ वाली पेंशन प्रणाली में शामिल करने, सभी अनुबंधित कर्मचारियों को नियमित करने, ठेका आउटसोर्स  बंद करने, सभी रिक्त पदों पर नियमित भर्ती करने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिए जाएंगे। 

शास्त्री ने कहा कि कर्मचारी बड़ी संख्या में जिला स्तर पर किए जाने पर वाले प्रदर्शनों को सफल बनाने के लिए जुट जाएं। इस अवसर पर विभागीय यूनियन नेता सुभाष चंद्र देशवाल, हितेष शर्मा ,दलीप बहोत , अनिल चिंडालिया, कमला, सुरेश देवी, बिजेन्द्र बेनीवाल, बलबीर बालगुहेर,मुकेश बेनीवाल, जगदीश, देवी सिंह, अनूप चिंडालिया, मुरारीलाल, अशोक कुमार, आदि शामिल रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: