उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि जिला की पलवल, होडल, हथीन और हसनपुर तथा खाम्बी मंडी में पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडियों में गेट पास पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने सुनिश्चित किए जाएं। इसके अलावा मंडियों में पेयजल, कैंटीन, साफ-सफाई, शौचालय, बिजली के खम्बों पर लाइटें, अग्रिशमन यंत्र, त्रिपाल, एंट्री गेट को मैनटेन करना, लिफ्टिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए।
अनाज मंडियों में किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए उन्होंने संबंधित मार्केट कमेटी और खरीद एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने खरीद एजेंसियों को पारदर्शी और त्वरित तरीके से फसल खरीद करने के निर्देश दिए। प्रशासनिक अधिकारियों को मंडियों का निरीक्षण करने और किसी भी समस्या का तुरंत समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि फसल खरीद की एसओपी की अनुपालना सुनिश्चित की जाए। मंडियों में झरना और मॉस्चर मीटर की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने किसानों से आह्वïान किया कि वे अपनी फसल को अच्छी तरह से साफ करके और सुखा के लाएं।
बैठक में एसडीएम बलीना, नगराधीश अप्रतिम सिंह, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सौरव चोयल, हैफेड, हरियाणा वेयरहाउस, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, संबंधित मार्किट कमेटी के अधिकारी, राइस मिल के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: