Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

फरीदाबाद के बुखारपुर ग्राम पंचायत में सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित हुई ग्राम सभा

Bukharpur-Gram-Panchayat-under-Seva-Pakhwada
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

Bukharpur-Gram-Panchayat-under-Seva-Pakhwada

फरीदाबाद, 18 सितंबर। जिला में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत उपायुक्त विक्रम सिंह के निर्देशानुसार और सीईओ जिला परिषद शिखा के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत बुखारपुर में “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत ग्राम सभा का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच, ग्राम सचिव, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी आरती, उपेन्द्र सिंह (कार्यक्रम प्रबंधक, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, फरीदाबाद) सहित पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

ग्राम सभा में पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया। बताया गया कि स्वच्छ वातावरण न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है बल्कि समाज की प्रगति और विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। 

विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में गलियों, नालियों और सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता बनाए रखना सभी की साझा जिम्मेदारी है। इस अवसर पर पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे स्वच्छता अभियानों और सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

खंड विकास एवं पंचाय अधिकारी आरती ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने अपील की कि प्रत्येक परिवार अपने घर और आस-पड़ोस की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे और गंदगी फैलाने से बचें। साथ ही, कूड़े का सही निपटान करने और गीले-सूखे कचरे को अलग-अलग करने की आदत डालने पर बल दिया।

कार्यक्रम प्रबंधक उपेन्द्र सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बने तो न केवल गाँव बल्कि पूरा जिला “स्वच्छ और स्वस्थ” बन सकता है। 

उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर निरंतर स्वच्छता अभियान चलाए जाएं और सभी ग्रामीणों को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाए। ग्राम सभा के दौरान गलियों और नालियों की नियमित सफाई, ठोस कचरा प्रबंधन और सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई।

कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि पंचायत और प्रशासन मिलकर गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। ग्रामीणों ने भी आश्वासन दिया कि वे स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे और अपने गांव को एक आदर्श ग्राम बनाने की दिशा में योगदान देंगे।


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: