Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी निषेध दिवस पर विभाग ने रेलवे स्टेशन पर लोगों को किया जागरूक

International Day Against Human Trafficking
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

International-Day-Against-Human-Trafficking

पलवल, 30 जुलाई। हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल के तत्वावधान में गैर संस्कारी संस्था शक्ति वाहिनी और रेलवे सुरक्षा बल तथा बाल कल्याण समिति पलवल के संयोजन में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं डीएलएसए चेयरमैन प्रमोद गोयल व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं डीएलएसए सचिव मेनका सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार को रेलवे स्टेशन पलवल पर कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी निषेध दिवस के मौके पर यात्रियों की जागरूकता के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता जगत सिंह रावत, संदीप गुप्ता, अधिकार मित्र सुंदर लाल सैनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र रावत, शक्ति वाहिनी संस्था, स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल इंद्राज सिंह नागर, सदस्य बाल कल्याण समिति रणवीर सिंह के द्वारा आयोजित किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में रेलवे स्टेशन पलवल पर मौजूद यात्रियों को जागरूक किया।

कार्यक्रम का संचालन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव मेनका सिंह की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से नालसा योजना-2015 के अंतर्गत मानव तस्करी के विरुद्ध व मानव तस्करी की रोकथाम एवं पीड़ितों के लिए राहत और पुनर्वास की सुनिश्चितता की जागरूकता बढ़ाने के लिए यात्रियों को जागरूक किया गया। 

यात्रियों को मानव तस्करी दिवस के उद्देश्य, मानव तस्करी रोकथाम संबंधी संवैधानिक नियम व कानून के बारे में जागरूक किया गया। पैनल अधिवक्ता जगत ङ्क्षसह रावत ने बताया कि मानवता बिक्री के लिए नहीं है। मानव तस्करी एक गंभीर दंडनीय अपराध है। 

मानव तस्करी के कारण समाज के सबसे हाशिये और कमजोर वर्गों व पीड़ितों तथा विशेष तौर से महिला एवं बच्चे अत्यधिक जोखिम में हैं। जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से कमजोर समुदायों व पीड़ितों के साथ-साथ जनमानस को मानव तस्करी के खतरों और पीड़ितों को उपलब्ध कानूनी सुरक्षा के बारे में जागरूक व शिक्षित करना है। उन्होंने बताया कि मानव तस्करी के पीड़ित सहित कमजोर वर्गों को प्राधिकरण की ओर से मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करवाई जाती है। 

जागरूकता के माध्यम से इस गंभीर अपराध पर नियंत्रण किया जा सकता है। कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के साथ मिलकर रैली व हस्ताक्षर अभियान का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में यात्रियों को प्राधिकरण की हेल्पलाइन नंबर-01275-298003, नालसा हेल्पलाइन नंबर-15100, बाल हेल्पलाइन-109, आपातकालीन हेल्पलाइन-112, मानव तस्करी संबंधी हेल्पलाइन-1800-1027-222 के बारे में भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम में समाज के हर जरूरतमंद के लिए प्राधिकरण की ओर से मुफ्त कानूनी सेवाओं व मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में भी जागरूक किया गया।

इसके अलावा गैर सरकारी संस्था शक्ति वाहिनी और उपस्थित सुरक्षा बलों तथा रेलवे द्वारा जारी सेवाओं संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में एएसआई रामबीर सिंह, एसआई बिजेंदर सिंह, मानव तस्करी निरोधक दस्ता, एएसआई राजबाला, जीआरपी हैड कांस्टेबल अनीता, महेंद्र देसवाल, मोहित डागर, शक्ति वाहिनी संस्था से साहिल कुमार, एएसआई जसवीर सिंह, कांस्टेबल सुनील शर्मा, कांस्टेबल जल सिंह, आरपीएफ कांस्टेबल नवीन ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और सार्थक सहभागिता रखी। कार्यक्रम में लगभग 50 यात्रियों ने भाग लिया और जागरूक होकर समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में यात्रियों को कानूनी जागरूकता संबंधी प्रचार पम्पलेट भी वितरित किए गए।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: