पलवल, 30 जुलाई। जिला कलेक्टर एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि जिला प्रशासन पलवल की ओर से वित्त वर्ष 2025-26 के लिए कलेक्टर रेट निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर रेट के निर्धारण को लेकर आमजन से सुझाव और आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं।
सुझाव और आपत्तियां 31 जुलाई 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 के प्रस्तावित कलेक्टर रेट आमजन के सुझाव और ऐतराज के लिए जिला प्रशासन पलवल की आधिकारिक वेबसाइट palwal.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं ।
यदि कोई व्यक्ति इस संबंध में अपने सुझाव या आपत्ति दर्ज कराना चाहता है तो वह 31 जुलाई 2025 तक उपमंडल अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय अथवा वेबसाइट palwal.gov.in पर दे सकता है। जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित तारीख के बाद किसी भी सुझाव या आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: