Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पलवल जिले में पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई HTET की परीक्षाएं

HTET-examinations-concluded-in-Palwal-district
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

HTET-examinations-concluded-in-Palwal-district

पलवल, 31 जुलाई। जिला में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) वीरवार को दूसरे दिन सुबह और सायं कालीन सत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि एचटेट की परीक्षा के लिए जिला में कुल 27 केंद्र बनाए गए थे।

उपायुक्त ने बताया कि वीरवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लेवल-2 की टीजीटी और दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक लेवल-1 पीआरटी की परीक्षा का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जिला में सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर और सीसीटीवी लगाए गए थे। 

हर परीक्षा केंद्र पर महिला व पुरुष पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया था। परीक्षार्थियों को गहन जांच के बाद ही परीक्षा केंद्रों में जाने दिया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिगत सभी परीक्षा केंद्रों के नजदीक फोटोस्टेट मशीन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वाली दुकानों को बंद रखा गया।

टीजीटी के लिए 6182 व पीआरटी के लिए 2724 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) लेवल-2 टीजीटी के लिए 7322 में से 6182 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी तथा 1140 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार लेवल-1 पीआरटी के लिए 3402 में से 2724 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी तथा 678 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं बुधवार को लेवल-3 पीजीटी के लिए 3582 में से 2963 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी तथा 619 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: