Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने HADC को विकासात्मक कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश

CABINET-MINISTER-VIPUL-GOYAL-HARYANA
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

CABINET-MINISTER-VIPUL-GOYAL-HARYANA

चंडीगढ़: नागरिक उड्डयन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने आज Haryana Airport Development Corporation (HADC) की बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने HADC के अंतर्गत चल रहे सभी कार्यों की समीक्षा की और बोर्ड के सदस्यों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर विकासात्मक कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में नागरिक उड्डयन विभाग और HADC का प्रमुख उद्देश्य हरियाणा में हवाई सेवाओं को बढ़ावा देना और हरियाणा को एविएशन हब के रूप रूप में विकसित करना है। उन्होंने कहा कि वे हरियाणा लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और मौजूदा हरियाणा सरकार भी के विकास के लिए आधारभूत इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार कराने की ओर मज़बूती से अग्रसर है ऐसे में हवाई क्षेत्र में वाई मैं भी है भाई ये विकास की दिशा में हमें नए क़दम उठाने की लगातार ज़रूरत है।

बैठक में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘उड़ान योजना’ का हरियाणा में प्रभावी क्रियान्वयन और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी के ‘नॉनस्टॉप विकास’ अभियान को उड़ान देनी है। इसके लिए हमें हवाई कनेक्टिविटी को सशक्त करना होगा, और इसे अपनी सामूहिक जिम्मेदारी मानकर तत्परता से कार्य करना होगा।”

कैबिनेट मंत्री ने यह भी बताया कि HADC के माध्यम से हिसार एयरपोर्ट को एक इंटीग्रेटेड एविएशन हब के रूप में विकसित करने के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न शहरों जैसे गुरुग्राम और चंडीगढ़ से हेलीपैड सेवाओं के विस्तार की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। 

इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में राजस्थान के नागरिक उड्डयन मंत्री से भेंट कर गुरुग्राम व चंडीगढ़ से खाटू श्याम एवं सालासर बालाजी तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की संभावनाओं पर आधिकारिक स्तर पर चर्चा को आगे बढ़ाया है। आज की बैठक में नागरिक उड्डयन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श किया गया, जिससे हरियाणा में नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

इस बोर्ड मीटिंग में HADC के प्रबंध निदेशक नरहरी सिंह बांगर, बोर्ड सदस्य अमनीत कुमार समेत सभी संबंधित अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

chandigarh news

Haryana-news

Post A Comment:

0 comments: