Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

MCF Eection 2025- वार्ड-42 से BJP की टिकट के दावेदारों में सबसे आगे हैं कार्तिक शर्मा 

Kartik-Sharma-BJP-Ballabgarh
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

चंडीगढ़ / फरीदाबाद - हरियाणा में निकाय चुनाव दो चरणों में कराये जाएंगे और ताजा जानकारी के मुताबिक़ आज कई और निगमों में ईवीएम पहुंचाई गई है जिसे देख लगता है कि अब चुनाव किसी भी हालत में नहीं लटकेंगे।  फरीदाबाद , मानेसर और ग्रुरुग्राम में पहले चरण में मतदान करवाए जाएंगे और इन तीनों नगर निगमों के चुनाव के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है।  दिल्ली में हुई एक ख़ास बैठक के बाद अब भाजपा उन संभावित उम्मीदवारों के बारे में एक सर्वे कर सकती है जिन्होंने पार्टी की नीतियों को घर -घर तक पहुंचाने का काम किया। 

फरीदाबाद नगर निगम चुनाव की बात करें तो पिछली बार 40 वार्ड थे और भाजपा के लगभग 30 नेता पार्षद बने थे , मेयर , सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर के पद भाजपा नेताओं को मिले थे। इस बार वार्डों की संख्या बढ़ने जा रही है और हरियाणा भाजपा के दिग्गज मनन कर रहे हैं हाल के विधानसभा चुनावों में कहाँ -कहाँ भाजपा को उम्मीद के मुताबिक़ या उससे अधिक वोट मिले और कहाँ उम्मीद से कम वोट हासिल हुए। 

बल्लबगढ़ में  इस बार निगम चुनावों में कुछ निवर्तमान पार्षदों की टिकट काट भाजपा युवाओं को मौका दे सकती है जिसका बड़ा कारण बताया जा रहा है कि 2014 में यहाँ से भाजपा 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीती थी जबकि 2019 ये आंकड़ा लगभग 42 हजार के आस पास रह गया और 2024 में ये आंकड़ा 17 हजार के आस -पास रह गया जबकि दूसरे स्थान पर रहीं शारदा राठौर लगभग 45 हजार वोट उस समय लें गईं जब कांग्रेस ने उनकी टिकट काट दी और उन्हें आजाद उतरना पड़ा। 

यही कारण है कि नगर निगम चुनावों में बल्लबगढ़ के वार्डों में अब कई निवर्तमान पार्षदों की टिकट पर कैंची चल सकती है। भाजपा नए लोगों को मौका दे सकती है खासकर युवाओं को और युवाओं की बात करें तो अभी तक बल्लबगढ़ के वार्ड नंबर 42 से युवा मोर्चा के आदर्श नगर मंडल अध्यक्ष कार्तिक शर्मा मैदान में आये हैं और वार्ड नमबर 42 से चुनाव लड़ना चाहते हैं।  कार्तिक की युवाओं की एक बड़ी टीम है जो चुनाव प्रचार में भी जुट गई है। 

कार्तिक शर्मा लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भी सक्रिय दिखे थे और अब भाजपा संगठन में उनके नाम की चर्चा शुरू हो गई है।  निवर्तमान पार्षद चर्चाओं से और जनता से काफी दूर दिख रहे हैं इसलिए संभव है भाजपा इस बार वार्ड नंबर 42 से कार्तिक को मौका दे दे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: