फरीदाबाद - केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर अच्छे वक्ता हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन हितैषी नीतियां उन्हें ज़ुबानी याद हैं और यही कारण है कि पीएम मोदी ने उन्हें फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार टिकट देने के साथ साथ अब उन्हें स्टार प्रचारक भी बनाया है। ये कहना है भाजपा नेता साहिल अरोड़ा का जिन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री को स्टार प्रचारक बनाये जाने के बाद उन्हें बधाई देते हुए कहा कि फरीदाबाद में मंत्री जी इस बार और बड़ा रिकार्ड बनाएंगे।
साहिल अरोड़ा ने कहा कि मंत्री जी सभी 36 बिरादरी के नेता हैं और सभी का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता फिर उन्हें जिताएगी और इस बार कृष्णपाल गुर्जर केंद्र में केबिनेट मंत्री बनेंगे। साहिल अरोड़ा ने कहा कि इस बार केंद्र में एनडीए 400 पार और फरीदाबाद के जन जन की पुकार है कि मंत्री जी 10 लाख से ज्यादा वोटों से जीतेंगे।
Post A Comment:
0 comments: