Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

सरकार समर्पित होकर अंत्योदय की भावना से सराहनीय कदम उठा रही है : SDM त्रिलोक चंद

SDM-TILOK-CHAND-FARIDABAD-DIPRO
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

SDM-TILOK-CHAND-FARIDABAD-DIPRO

फरीदाबाद, 03 मई। एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद ने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय की भावना के साथ सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए फरीदाबाद के शहरी क्षेत्र में गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए कृत संकल्प बद्धता के साथ कार्य कर रही है। 

मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला के तहत जिन परिवारों की वार्षिक आय 180000 से कम है उन परिवारों की आजीविका के साधनों में वृद्धि करने के लिए अंत्योदय मेला लगाया गया है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है। 

वहीं सरकार जनसेवा को समर्पित होकर अंत्योदय की भावना से अंतिम व्यक्ति के उत्थान में सराहनीय व उल्लेखनीय कदम उठा रही है।

मेले में आवेदक ये लाएं जरूरी दस्तावेज़:-

एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में आवेदक ये दस्तावेज़ जरूर लाए। परिवार पहचान पत्रआधार कार्डबैंक खाता कॉपीपासपोर्ट साइज़ फोटोवोटर कार्ड आदि शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इस मेले में लगभग 18 विभागजिनमें सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उधम निदेशालयहरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटीरोजगार विभाग हरियाणामंडल रोजगार कार्यालय फरीदाबादउद्यान विभागहरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम कार्यालयहरियाणा महिला विकास निगमहरियाणा अनुसूचित जातियां वित्त एवं विकास निगमखादी एवं ग्रामोद्योग विभागशहरी स्थानीय निकाय विभागहरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज हरित मत्स्य पालन विभाग हरियाणा कौशल विकास द्वारा कोई भी आवेदक जो किसी भी कारण से अपनी पढ़ाई लगातार नहीं कर पाया है। 

उनको हरियाणा कौशल विकास निगम द्वारा 3 से 6 महीने के फ्री कोर्स करवाए जा रहे  हैं और उनको सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है। ताकि उनको रोजगार प्राप्त हो सकेहरियाणा डेयरी विकास सरकारी प्राधिकरण लिमिटेड हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा ब्यूटी केयर प्रशिक्षण व सिलाई एवं कढ़ाई प्रशिक्षणकथक कंप्यूटर प्रशिक्षण युवक व युवतियों को फ्री प्रशिक्षण दिया जाता है। 

पशुपालन और डेयरी विभागसीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड सहित अन्य विभागों ने मेले  अपने अपने स्टाल लगाए हैं। जहां उन्होंने विभागों की योजनाओं के स्टाल का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। 

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से रूबरू होते हुए विभागीय स्तर पर प्रदान की जा रही सेवाओं को तत्परता से सरल तरीके से योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: