Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

चोरी के 1 करोड़ से बना सोना व्यापारी, STF गुरुग्राम इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर को फिर बड़ी कामयाबी

STF-Gurugram-INSP-Anil-Chillar
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 गुरूग्राम ,  09 जनवरी, 2023. पुलिस अधीक्षक . जयबीर सिंह राठी (ह.पु.से.) एस.टी.एफ. गुरूग्राम व  ललित दलाल ह.पु.से. उप पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. गुरूग्राम के दिशा निर्देशानुसार वांछित अपराधियों पर कार्यवाही करते हुए इंचार्ज निरीक्षक अनिल कुमार छिल्लर   एसटीएफ यूनिट गुरूग्राम की टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग मे संलिप्त रहे आरोपी विक्रान्त सांगवान पुत्र प्रदीप सिह वासी म.न 654/35 नजदीक नामदेव मन्दिर जनता कॉलोनी रोहतक को दिनाक 03-01-2023 को गिरफ्तार किया गया था जो  अदालत से 6 दिन पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर था दौराने पूछताछ आरोपी विक्रान्त सांगवान ने बहुचर्चित अल्फा जी-कोर्प कम्पनी मे करोडी की चोरी से मिले 1 करोड रूपये को सोने के व्यापार  मे लगा दिया जो अभियोग मे पहले भी  STF द्वारा 9 करोड 90 लाख 51 हजार रूपये की बरामदगी कि जा चुकी है। 


इस दौरान  पुलिस रिमाण्ड आरोपी विक्रान्त सांगवान कई बार गुमराह करने के बावजूद भी STF द्वारा सच्चाई का पता लगा कर आरोपी विक्रान्त सांगवान से चोरी के मिले हुऐ 1 करोड रूपये मे से  15 लाख रूपये व चोरी के पैसो से खरिदी गई गाडी JAGUAR LAND ROVER (DISCOVERY) HR-12AF-0090 बरामद करने मे सफलता हासिल कि है तथा पैसो को लाने ले जाने मे प्रयोग कि गई गाडी फोरचूनर न0 HR-12AJ-0090 को बरामद किया गया है। जो अब तक अभियोग मे 20 आरोपीयान कि गिरफ्तारी हो चुकी है तथा कुल 10 करोड 05 लाख 51 हजार रूपये बरामद किये जा चुके है जो दौराने पूछताछ अन्य व्यक्तियो के नाम सामने आये है जिनको जल्द ही शामिल जाच करके सच्चाई का पता लगाया जायेगा।

आपको बता दें कि पानीपत क्राइम ब्रांच में रहते हुए इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने नकली रेडमिशिवीर इंजेक्शन के मामले में बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की थी। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: