Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

करवा चौथ पर MLA नीरज शर्मा ने निगमायुक्त को कराया नरक का दीदार

MLA-Neeraj-Sharma-NIT
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद। एन.आई.टी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने कल करवा चौथ के दिन दिनंाक 14 अक्टूबर 2022 को नगर निगम आयुक्त एंव अन्य अधिकारियों को लेकर एनआईटी विधानसभा वार्ड-5 के बाल कल्याणा स्कूल पाकेट एंव जीवन नगर भाग-1 एंव 2 का दौरा किया। नरकीय स्थिति देख आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद ने अधिकारियों को दिशा निदेश दिए है कि जल्द से जल्द इनके एस्टीमेंट बनाकर तैयार करे ताकि लोगो को नरकीय जीवन से निजात दिलांए।

ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में विधायक नीरज शर्मा ने उठाया था मुद्दा।

विधायक नीरज शर्मा अपनी विधानसभा की समस्याओं के लिए किसी भी स्तर पर जाने को तैयार रहते हैं फरीदाबाद की ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में विधायक नीरज शर्मा में अपनी विधानसभा के वार्ड 5 बालकल्याण स्कूल पॉकेट, वेद रोड, जीवन नगर भाग 1 एवं 2 की नारकीय स्थिति को लेकर ग्रीवेंस कमेटी के अध्यक्ष के समक्ष रखा जिस पर अध्यक्ष जी ने विधायक नीरज शर्मा की प्रशंसा भी की वह ऐसे मुद्दे लेकर आते हैं। विधायक नीरज शर्मा में बताया था कि कैसे बालकल्याण स्कूल पॉकिट को लेकर उनके द्वारा विधानसभा मे प्रश्न लगाए गए लेकिन कोई उचित कार्य नहीं हुआ। इसी पॉकेट से एक बहन बेटी को माननीय मुख्यमंत्री को ट्वीट करके यह कहना पड़ा था कि मेरी शादी है बारात कैसे आएगी जिस पर संज्ञान लेने उपरांत नगर निगम द्वारा सिर्फ टेंपरेरी सफाई कराई गई और आज इस बात को लगभग 2 वर्ष हो गए आज तक पूर्ण समाधान नहीं हुआ है। ऐसी ही स्थिति वार्ड 5 के वैध रोड की है।

इसके अतिरिक्त विधायक नीरज शर्मा ने बताया था कि जीवन नगर भाग 1 एवं 2 की स्थिति नारकीय है। जलभराव की इतनी अधिक समस्या है कि करोना कार्यकाल में पानी खड़ा खड़ा हरा हो गया इसमें से खुद विधायक जी को गुजरना पड़ाए उसके बावजूद आज तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई जगह-जगह गलियां टूटी पड़ी हैं मैन रास्ते नही है।

ग्रीवेंस कमेटी में नगर निगम अधिकारियों ने कहा था कि फंड की कमी के कारण से कार्य नहीं हो पा रहे हैं जिस पर ग्रीवेंस कमेटी के अध्यक्ष ने विधायक नीरज शर्मा को विश्वास दिलाया कि नगर निगम आयुक्त खुद मौके पर जाकर इसका जायजा लेंगे और इसके एस्टीमेट तैयार करवाएंगे विकास कार्य करवाने की जिम्मेदारी सरकार की है।

इसी कड़ी  में विधायक नीरज शर्मा ने आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद एंव अन्य अधिकारियों संग एनआईटी विधानसभा वार्ड-5 के बाल कल्याणा स्कूल पाकेट एंव जीवन नगर भाग-1 एंव 2 का दौरा किया। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त जितेन्द्र दहिया, मुख्य अभियंता  बी.के कर्दम, अधीक्षक अभियंता  ओमबीर सिंह, कार्यकारी अभियंता  ओपी कर्दम,  राममेहर चौधरी,  रामसिंह यादव,  दमोदर शर्मा, मामा ईदा खान, सोनू, रामअवतार यादव, रामपाल, ओमप्रकाश, चावला एंव अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: