Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

एक सप्ताह के अंदर सभी ब्लैक स्पॉटस को चिन्हित कर अधिकारी पूर्ण विवरण प्रस्तुत करें: केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

Union-Minister-Krishan-Pal-Gurjar
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Union-Minister-Krishan-Pal-Gurjar

पलवल, 13 सितंबर। जिला में जितने भी ब्लैक स्पॉट्स है, अधिकारी उन्हें चिन्हित करके आगामी एक हफ्ते में उनका पूर्ण विवरण प्रस्तुत करें। उन्होंने सडक़ों व मार्गों पर बार-बार हो रही दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए दुर्घटनाओं की रोकथाम के उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी एप से लोकेशन डाटा प्राप्त करके मौके पर जाकर दौरा करें। केंद्रीय राज्य मंत्री (बिजली एवं भारी उद्योग) एवं सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने यह निर्देश मंगलवार को जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में सडक़ सुरक्षा तथा सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।

बैठक में विधायक पलवल दीपक मंगला, विधायक हथीन प्रवीण डागर, भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, नगर परिषद पलवल के चेयरमैन यशपाल, उपायुक्त मुनीष शर्मा, अतिक्ति उपायुक्त हितेश कुमार, एसडीएम डा. चिनार, एसडीएम लक्ष्मी नारायण, जिला परिषद पलवल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीषा शर्मा, नगराधीश द्विजा, डीएसपी सतेंद्र कुमार सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि केएमपी पर ढाबे, रैस्ट शॉप और ठेकों को बंद करवाया जाए। अभियान चलाकर हाईस्पीड व रॉंग साइड ड्राइविंग करने पर वाहनों के चालान किए जाएं। इस संबंध में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक भी किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों के नजदीक स्पीड ब्रेकर, जैबरा क्रॉसिंग, कैट आईज, साइन बोर्ड लगवाए जाएं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सभी चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगवाने के लिए एस्टिमेट तैयार किया जाए। इसके अलावा सभी स्थानों से अतिक्रमण हटवाने के लिए अभियान चलाकर चालान करें और इस बारे में लोगों को जागरूक भी किया जाए। स्कूलों में वाहन चालकों को उचित प्रशिक्षण दिया जाए। ट्रैक्टर-ट्रोली, स्कूली व अन्य वाहनों पर रिफलेक्टर टेप लगी होनी आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि एनएचएआई व पुलिस विभाग अपनी टीम द्वारा जहां तक संभव हो अवैध कटों को बंद किया जाए।

बैठक में जिला परिवहन अधिकारी एवं प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के सचिव जितेश कुमार ने सडक़ सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों, प्रबंधों तथा स्कूल सुरक्षित वाहन नीति के कार्यान्वयन बारे आवश्यक जानकारी व विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने विश्वास दिलाया जो भी आज की बैठक मे दिशा निर्देश दिए है उनकी पालना सुनिश्चित की जाएगी।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

haryana

Haryana News

news

palwal

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: