Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

रोहतक में 28 नवंबर से होगी सेना की भर्ती, जानें क्या-क्या है जरूरी दस्तावेज?

To-make-Agniveer-there-will-be-recruitmentn-Rohtak-from-November-28-know-what-are-the-documents-required
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
To-make-Agniveer-there-will-be-recruitmentn-Rohtak-from-November-28-know-what-are-the-documents-required

चंडीगढ़, 13 सितंबर : रोहतक के राजीव गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में झज्जर, रोहतक, पानीपत व सोनीपत के अभ्यर्थियों के लिए आगामी 28 नवंबर से 11 दिसंबर तक सेना की भर्ती की जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन पदों के लिए आवेदन करने वालों को  एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों दारा रजिस्टर की गयी ई मेल आईडी पर 25 अक्टूबर 2022 से भेजे जायेंगे। इस बारे अधिक जानकारी  www.joinindianarmy.nic.com  वेब साइट पर हासिल की जा सकती है ।

भर्ती में भागीदारी के लिए यह दस्तावेज होंगे अनिवार्य

प्रवक्ता ने बताया कि भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज लाना अनिवार्य है अन्यथा भर्ती मे भाग नहीं लेने दिया जाएगा। आवश्यक दस्तावेजों में एडमिट कार्ड, ऑरिजनल शैक्षणिक प्रमाणपत्र, ओपन स्कूल प्रमाणपत्र के साथ टीसी/एसएलसी प्रमाणपत्र जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ होना चाहिए व जाति प्रमाण पत्र व मूल निवास प्रमाणपत्र, एफिडेविट (प्रारूप  www.joinindianarmy.nic.com  वेब साइट पर है), अविवाहित प्रमाण पत्र,चरित्र प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं बैंक पास बुक, 20 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ शामिल है। उन्होंने कहा की उपरोक्त सभी कागजातों की 2 अतिरिक्त फोटो कॉपी लेकर आना भी अनिवार्य है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

ambala police

chandigarh news

haryana

Haryana News

Haryana-news

Haryana-Sps-News

news

Post A Comment:

0 comments: