Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कांग्रेस ने भी दिया JJP को झटका, JJP प्रदेश संगठन सचिव गोविन्द कौशिक कांग्रेस में शामिल 

JJP-Leader-Joins-Congress
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद, 16 सितम्बर : जननायक जनता पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव गोविन्द कौशिक ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा। जेजेपी की आपसी फूट एवं कार्यशैली से नाखुश होकर गोविन्द कौशिक कांग्रेस में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी के पास न कोई नीति एवं न कोई प्रबंधन है। उन लोगों पर पार्टी चलाने का दारोबार छोड़ रखा है, जिनको कोई राजनीतिक अनुभव नहीं है। नई दिल्ली स्थित भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के निवास पर जाकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था प्रकट की। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया और कहा कि गोविन्द कौशिक कांग्रेस के पुराने साथी रहे हैं। कांग्रेस एक विचारधारा है और यहां पर प्रत्येक कार्यकर्ता को मान-सम्मान मिलता है। गोविन्द कौशिक को किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी, पार्टी में उनको पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। पार्टी ने हमेशा अपने कार्यकर्ताओं पर विश्वास जताया है और किसी भी पार्टी को आगे बढ़ाने में कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहता है। गोविन्द कौशिक सक्षम एवं सम्मानित सदस्य हैं और हमें पूरी उम्मीद है वो पार्टी के हित में कार्य करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला उनके साथ मौजूद रहे। 

उन्होंने कहा कि गोविन्द कौशिक बहुत पुराने कांग्रेस कार्यकर्ता हैं और सन् 1967 से कांग्रेस पार्टी के साथी हैं और भिवानी से सागर राम गुप्ता एवं बनारसी दास गुप्ता के चुनाव में उन्होंने कार्य किया। जगदीश शर्मा एवं धर्मवीर नागर के साथ उन्होंने जिला संगठन सचिव के रूप में काम किया। इसके अलावा वो कांग्रेस प्रदेश आरटीआई सैल के सचिव रहे। फरीदाबाद एवं भिवानी के लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में उन्होंने अपना योगदान दिया। पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल एवं ओ पी जिंदल के साथ चुनावों में उन्होंने उपप्रधान के रूप में कार्य किया। इसके अलावा गोविन्द कौशिक फरीदाबाद ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के चेयरमैन रहे और जिला ब्राह्मण समाज के कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाई। 1986 से 2005 तक वह रोटरी क्लब के प्रधान एवं रोटरी इंटरनेशनल के सहायक गवर्नर रहे। सन् 2021 में उन्होंने जेजेपी ज्वाइन की और वहां पर पार्टी की नीतियोंं एवं मैनेजमेंट के साथ समावेश न होने के कारण 2022 में पार्टी को अलविदा कह दिया। श्री कौशिक आरडब्लयूए सैक्टर-14 में पैटर्न, गवर्नर एवं कार्यकारी प्रधान के पद पर कार्य किया। लखन सिंगला ने कहा कि गोविन्द कौशिक सक्रिय एवं मजबूत कार्यकर्ता हैं और उनके खून में कांग्रेस पार्टी का दर्द एवं जजबा है। आज प्रदेश के यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में उन्होंने घर वापसी की है। पार्टी में उनका पूरा मान-सम्मान एवं स्वागत है। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: