18 जुलाई 2022 , फरीदाबाद - आर डब्ल्यू ए ड़बुआ कालोनी के सदस्यों के द्वारा सावन के पहले सोमवार को लेज़ेर वेली पार्क मे पेड़ लगाए इस अवसर पर आर डब्ल्यू ए ड़बुआ कालोनी के चएरमैन श्रीनिवास शर्मा ने कहा की पर्यावरण हमारी धरोहर है। इसको संरक्षित रखना हम सभी का दायित्व है। यदि आज हम पौधारोपण नहीं करेंगे तो कल हमारे बच्चों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। क्योंकि जनसंख्या तो लगातार बढ़ रही है लेकिन पेड़ पौधों की संख्या लगातार कम हो रही है। यह चिता का विषय है। लोग अपने फायदे के लिए पेड़ों पर आरी चला रहे हैं लेकिन नए पौधे कम ही लगा रहे हैं। हर व्यक्ति सावन के पहले सोमवार को कम एक पौधा अवश्य ही लगाना चाहिए। अपने जीवन काल में पांच पौधे अवश्य लगाएं। यह जरूरी है।
आर डब्ल्यू ए ड़बुआ कालोनी के प्रधान राकेश खटाना ने कहा कि पौधारोपण करना और बचाना दोनों ही जरूरी है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कुछ लोग पौधे लगा तो देते हैं लेकिन उनकी देखरेख नहीं करते। सावन के इस माह में पौधारोपण की शुरुआत करना और भी सराहनीय है। इसलिए हम सभी मन से पौधरोपण करने की शपथ लें साथ में पौधों को बचाने की जिद भी अपने मन में पालें। अभी तक हमने प्रकृति का नुकसान किया है लेकिन अब प्रकृति को बचाने के लिए कदम बढ़ाएं।
इस अवसर पर आर डब्ल्यू ए ड़बुआ कालोनी के महासचिव प्रवेश मलिक ने कहा की पेड़ों पर प्रकृति निर्भर करती है। पेड़ लगाना प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन है और प्रकृति का संरक्षण व संवर्धन ईश्वर की श्रेष्ठ आराधना है। एक पेड़ लगाने से असंख्य जीव-जन्तुओं के जीवन का उद्धार होता है और उसका अपार पुण्य सहजता से हासिल होता है। एक तरह से पेड़ लगाने से अपार पुण्य की प्राप्ति होती है।
इस अवसर पर डी डी नागर , राजेश भूटिया , अशोक भेटेजा , विवेक गौतम , डॉक्टर सी पी नागर उपस्थित रहे
Post A Comment:
0 comments: