Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

लाखों रुपए के 4 टन लोहा सरिया चोरी मामले में 3 आरोपियों को हथीन AVT स्टाफ ने धरदबोचा

AVT-staff-arrested-3-accused-in-the-theft-of-4-tonnes-of-iron-bars-worth-lakhs-of-rupees
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
AVT-staff-arrested-3-accused-in-the-theft-of-4-tonnes-of-iron-bars-worth-lakhs-of-rupees

हरियाणा:पलवल एवीटी स्टाफ इंचार्ज उप निरीक्षक सत्यवान ने बताया कि हथीन थाना अंतर्गत निर्माणाधीन डीएनडी हाईवे पर स्कियोरिटी सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत ओमप्रकाश ने दिनांक 30 जून 2022 को अपनी थाना हथीन में शिकायत दर्ज कराई है कि नंगला असरोई, जिला इटावा (यूपी) निवासी ठेकेदार द्रोण पुत्र ज्ञान सिंह उन्नतीस जून की रात को ट्रैकटर-ट्राली में गांव की साइट से चार टन लोहा सरिया को चोरी कर ले जा रहा था। जिसको उनकी स्कियोरिटी ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचित कर दिया।

आगे जानकारी देते हुए प्रभारी AVT ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए राजेश दुग्गल पुलिस अधीक्षक पलवल के द्वारा दिए गए प्रभावी दिशानिर्देश अनुरूप कार्य करते हुए स्टॉफ मे तैनात हेड कांस्टेबल रुकमुद्दीन/ जांच अधिकारी ने गहनता से जांच की गई।

 गहन पूछताछ व आरोपी द्रोण की निशानदेही पर वारदात में शामिल उसके साथी आरोपी आबीद पुत्र दिनू निवासी उल्हटा का नंगला, जिला नूंह व साहिल पुत्र रणवीर सिंह निवासी जीता खेड़ली (हथीन) गांव को भी मात्र चौबीस घंटे के अंदर गिरफतार कर लिया गया। 

आरोपियों के कबजे से ट्रैकटर-ट्राली व चोरी किए हुए चार टन लोहा सरिया को भी बरामद कर लिया गया। चोरीशुदा लोहा सरिया की किमत तीन लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

haryana

Haryana News

india

India News

news

palwal

Palwal News

States

Post A Comment:

0 comments: