Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पलवल पुलिस ने 2 लाख से अधिक नशीले एवं जहरीले कैप्सूल के साथ आरोपी तैय्यब को धरदबोचा

Palwal-police-arrested-accused-Tayyab-with-more-than-2-lakh-intoxicating-and-poisonous-capsules
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Palwal-police-arrested-accused-Tayyab-with-more-than-2-lakh-intoxicating-and-poisonous-capsules

हरियाणा: उटावड़ थाना जिला पलवल प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला पलवल पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान मादक पदार्थ तस्करों को जड़ से खत्म करने का चलाया हुआ है। इस नशा विरोधी अभियान के तहत  थाना में तैनात एसआई याहिया खान  अपनी टीम के साथ बराये गस्त पडताल क्राईम गाँव उटावड घुडावली रोड नियर पीला वाली मस्जिद के पास मौजुद था जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि तैय्यब पुत्र सौकीन निवासी रामगढ थाना रामगढ जिला अलवर राज0  जो नशीली दवाईयाँ सप्लाई करने का काम करता है। 

जो आज भी तैय्यब गाडी पिकअप न0 RJ 02 GC 1800 मे  नशीली दवाईया लेकर गांव शिकरावा की तरफ से आ रहा है व गाँव उटावड मे पिकअप सहित नशीली दवाईयाँ लेकर जाएगा।  सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी द्वारा तुरंत पीला वाली मस्जिद के पास नाका बन्दी की गई। करीब 20 मिनट बाद गाँव घुडावली की तरफ से एक पिकअप आती दिखाई दी जिसको पुलिस पार्टी ने रोकने के इसारा किया जो पिकअप चालक ने अचानक पुलिस पार्टी को सामने देख अपनी पिकअप को पुलिस पार्टी नाकाबंदी से करीब 25-30 कदम पहले पिकअप को रोककर व मोड कर पिकअप सहित भागने की कोसीस की लेकिन पुलिस पार्टी ने बमुश्किल पिकअप को चालक सहित काबू किया पिकअप न0  RJ 02 GC 1800 के चालक की पहचान तैय्यब पुत्र सौकीन निवासी रामगढ थाना रामगढ जिला अलवर राज0 के रूप में हुई।  

पिकअप की बाडी मे गत्ता पैंकिंग कार्टून मे नशीली दवाईया होने बारी विश्वसनीय सूचना होने पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट डियुटी  राजेश कुमार SDO सिचाई विभाग हथीन की मौजूदगी में गत्ते कार्टूनो को नीचे उतारा जो कुल 14 बंद व 1 खुला कुल 15  गत्ते कार्टून थे जो प्रत्येक गत्ता कार्टूनो मे DICYCLOMINE HYDROCHLORIDE TRAMADOL HYDROCHLORIDE  ACETAMINOPHEN CAPSULES SPAS-TRANCAN PLUS मिले वा  एक गत्ता कार्टून मे 100 पैकेट कैप्सूल मिले व प्रत्येक एक पैकेट मे 144 कैप्सूल मिले वा खुले गत्ता कार्टून मे 80 पैकेट कैप्सूल मिले जो प्रत्येक गत्ता कार्टूनो के कैप्सूल पैकेट गिनने पर कुल पैकेट 1480 मिले वा कुल कैप्सूल 213120 मिले। बरामद शुदा कैप्सूल 213120 का कुल वजन 13 किलो 320 ग्राम पाया गया। 

नशीली दवाइयों व गाड़ी पिकअप को कब्जे में लेकर बिना लाईसन्स व कागजात के नशीली दवाईया बरामद होने पर  आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की सम्बंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को मुकदमा में नियमानुसार गिरफ्तार करके मुकदमा के सम्बध में पूछताछ की गई। पूछताछ पर आरोपी उपरोक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया। आरोपी को आज अदालत में पेश कर इस नेटवर्क से जुड़े अपराधियों का सुराग लगाने के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है।

राजेश दुग्गल आईपीएस, पुलिस अधीक्षक पलवल  ने कहा की नशा-तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है औऱ नशा–तस्करी का अवैध धंधा करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा तथा आमजन से भी अपील की है कि नशा-तस्करों व किसी भी प्रकार के अपराध करने वालों की सूचना अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन एवं कंट्रोल रूम पर दे । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

haryana

Haryana News

india

India News

news

palwal

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: