Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पलवल महिला सैल ने सूझबुझ से वर्ष 2022 में अब तक आपसी मतभेद से 139 परिवार को बिखरने से बचाया

Palwal-Mahila-Cell-intelligently-saved-139-families-from-disintegration-due-to-mutual-differences-in-the-year-2022-so-fa
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Palwal-Mahila-Cell-intelligently-saved-139-families-from-disintegration-due-to-mutual-differences-in-the-year-2022-so-fa

हरियाणा: पलवल, वर्ष 2022 में अब तक महिला सैल पलवल में 151 प्राप्त परिवादों में मध्यस्थता करते हुये पिछली 74 वा चालू वर्ष 2022 की 65 कुल 139 परिवादों का सामाजिक स्तर पर समझौता कराते हुये किया निपटारा, 38 पर अभियोग दर्ज तथा 38 को आगे मिडेयेसन सैल भेजा।*

*वर्ष 2022 में अब तक महिला हैल्प लाईन नं0 1091 पर 44 प्राप्त काॅल शिकायतों में मध्यस्थता करते हुये 43 काॅल का सामाजिक स्तर पर समझौता कराते हुये किया निपटारा बकाया एक पर दर्ज किया अभियोग*

*वर्ष 2022 में अब तक महिला विरूद्व अपराधों में अदालत में सुनवाई के दौरान दमदार व उत्कृष्ट पैरवी करते हुये 18 अपराधियों को कठोरतम सजा दिलाने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका*

*एस0पी0 पलवल के नेतृत्व में पलवल पुलिस द्वारा अपराधियों को कठोर सजा दिलाने में अग्रणीय भूमिका निभाने पर पलवल पुलिस कार्यप्रणाली की चहुंओर हो रही  है प्रशंसा*

महिला सैल पलवल प्रभारी उप निरीक्षक रजमा देवी ने जानकारी देते हुये बतलाया कि श्री राजेश दुग्गल, भा0पु0से0 पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्ग-दर्शन में महिला सैल पलवल द्वारा किये जा रहे अथक प्रयासों के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। यह सैल घरेलू हिंसा व दहेज प्रताडना से संबंधित प्राप्त परिवादों पर एस0पी0 पलवल द्वारा दिये गये प्र्रभावी दिशा-निर्देश अनुरूप कार्य करती है। प्राप्त परिवादों पर 3 बार दोनों पक्षों की काउसिलिंग कराई जाती है तथा हरसंभव प्रयास आपसी मतभेद दूर करने के किये जाते हैं जिनके परिणाम स्वरूप वर्ष 2022 में अब तक महिला सैल पलवल में 151 प्राप्त परिवादों में मध्यस्थता करते हुये पिछली 74 वा चालू वर्ष 2022 की 65 कुल 139 परिवादों का कराया सामाजिक स्तर पर समझौता कराते हुये किया निपटारा किया गया। 38 पर अभियोग दर्ज तथा 38 को आगे मिडेयेसन सैल में भेजा गया।

आगे जानकारी देते हुये प्रभारी महिला सैल पलवल ने बतलाया कि पलवल पुलिस लगातार एस0पी0 पलवल श्री राजेश दुग्गल के मार्ग-दर्शन में महिला विरूद्व अपराधियों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड रही है। इन मामलों में अपराधी के विरूद्व महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाकर व अभियोग में प्रभावी कार्यवाही करते हुये अपराधियों को कठोरतम सजा दिलाकर पीडित को न्याय दिला रही है। ये मुख्यतः नाबालिग पीडिता के साथ दुष्कर्म वा पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले हैं। *पलवल पुलिस की दमदार पैरवी ने साल 2022 में अब तक 17 मामलों में 18 आरापियों को 20,10,7 साल के कठोर कारावास व जुर्माना की सजा हुई है। नाबालिग के साथ धिनौना कृत्य करने पर 4 दोषियों जिनमें 1 दोषी सलीम उर्फ मुरस्लिम निवासी घासेडा जिला नूंह, 2 दोषी सोनू उर्फ मोहन शर्मा नि0 रामनगर कालोनी नूरपुर जिला बिनौर यू0पी0, 3 दोषी शकील नि0 खजूरका पलवल 4 दोषी प्रमोद नि0 पांडवन कालोनी होडल को 20 साल के कठोर कारावास एंव जुर्माना की सुजा हुई। एस0पी0 पलवल के नेतृत्व में पलवल पुलिस द्वारा अपराधियों को कठोर सजा दिलाने में अग्रणीय भूमिका निभाने पर पलवल पुलिस कार्यप्रणाली की चहुंओर प्रशंसा हो रही  है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad

Faridabad News

haryana

Haryana News

india

India News

news

palwal

Palwal News

Post A Comment:

0 comments: