Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

‘बनेगा स्वच्छ फरीदाबाद’ , निगमायुक्त यशपाल यादव की मुहिम को मिला रोटरी क्लबस का साथ 

MCF-Faridabad-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 
फरीदाबाद, 2 मार्च। शहर को साफ-सुंदर बनाने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव की ओर से शुरू की गई मुहिम ‘बनेगा स्वच्छ फरीदाबाद’ में अपनी अहम भागीदारी निभाते हुए सभी रोटरी क्लबस ने आज 25 रिक्शा नगर निगम को भेंट किए।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम के अतिरिक्त निगम आयुक्त इन्द्रजीत कुलडिय़ा, विशिष्ठ अतिथि रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3011 के डीजीएनडी रोटेरियन महेश त्रिखा, धीरज भूटानी का रोटरी क्लब के सदस्यों ने बुक्के देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब डिस्ट्रिक 3011 के डिस्ट्रिक्ट चेयर एडमिन रोटेरियन धीरज भूटानी थे। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन व मास्टर ट्रेनर्स प्रमोद मनोचा ने किया।

इस मौके पर एसिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन जगदीश सहदेव व सचिन चिलाना ने अतिरिक्त निगम आयुक्त को आश्वासन दिया कि फरीदाबाद को स्वच्छ बनाने के लिए आगे भी वे नगर निगम फरीदाबाद का इसी तरह से सहयोग करते रहेंगे तथा इन रिक्शों की संख्या को बढ़ाकर वे जल्द ही 100 तक पहुंचा देंगे।

इस मौके पर अतिरिक्त निगमायुक्त इन्द्रजीत कुलडिय़ा ने कहा कि ‘बनेगा स्वच्छ फरीदाबाद’ अभियान के तहत निगम द्वारा जो हमने मेगा सफाई अभियान चला रखा है। उन्होंने कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं कि प्रत्येक घर से कचरा अलग-अलग करके ही एकत्र किया जाए। लोग स्वयं जागरूक हो रहे है और आने वाले समय में स्वच्छ फरीदाबाद के बेहतर परिणाम भी देखने को मिलेंगे। कई संस्थाएं गीले कचरे से खाद बना रही हैं। अगर हर व्यक्ति अपने घर के गीले कचरे से खाद बनाने लगे और इस खाद को बागवानी में इस्तेमाल करेगा, तो शहर से निकलने वाला कचरा कम हो जाएगा। हमारी टीम प्रत्येक वार्ड के बाजारों और घरों में जाकर गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग करने को लेकर लोगों को जागरूक भी कर रही हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष रोटेरियन प्रदीप कुमार साहू, उपाध्यक्ष प्रभाकर झा, सचिव हरीश आहुजा, कोऑर्डिनेटर चैप्टर अध्यक्ष प्रमोद मनोचा, कोषाध्यक्ष संजीव तायल, रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर्स रोटेरियन धर्म बरेजा, बीएस यादव, डा. सुमित वर्मा, सुनील गुप्ता, डा. अंजलि जैन, योगेश अग्रवाल, संजय गुप्ता, जोनल चेयर्स रोटेरियन अनिल मग्गू, अनिल बहल, गौतम चौधरी, जतिंदर छाबरा, संजय जुनेजा, नवीन अदलक्खा, अजय गुप्ता, प्रवीन सांघी, सचिन जैन, निधि अग्रवाल, विनय गोयल, मीनू गुप्ता, संजय गुप्ता, मास्टर टेनर्स पूजा गुप्ता, एकता, रमन आदि ने अहम भूमिका निभाई।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: