नई दिल्ली: लखनऊ , प्रयागराज में हुवा एक खौफ नाक हादसा ,बताया जा रहे है की एक पोलिंग बूथ पर हो रहे मतदान पर अचानक हुवा धमाका जिसमे एक युवक की मौत हो गई। प्रयागराज पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ ये मामला प्रयागराज जिले के थाना करेली का है।
पुलिस ने बताया की एक साइकल पर दो चचेरे भाई जिनका नाम संजय और अर्जुन बाजार जा रहे थे। उनके पास एक थैला था, जिसमे से अचानक एक विस्फोटक गिरता है जिसके चपेट में अर्जुन उम्र 21 वर्ष धमाके में मौत हो गई।
वही संजय को मामूली चोट आयी है। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर अर्जुन की बॉडी को मोर्चरी भेज दिया, संजय से पूछतांछ की गयी ,पुलिस की अभी तक की पूछताछ में विस्फोटक का मामला अभी तक किसी पोलिंग बूथ से नहीं जुड़ा पाया गया। हलाकि मामले की जांच जारी है।
#थाना_करेली क्षेत्र में हुयी घटना के सम्बन्ध में श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दी गयी बाईट :-@Uppolice @dgpup @ADGZonPrayagraj @CommissionerPrg @igrangealld pic.twitter.com/QYUFk3NzOr
— PRAYAGRAJ POLICE (@prayagraj_pol) February 27, 2022
Post A Comment:
0 comments: