Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

मशहूर गायक,संगीतकार बप्पी लहरी का हुआ निधन PM नरेंद्र मोदी ने जताया दुःख

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

नई दिल्ली : मशहूर गायक,संगीतकार अलोकेश लहरी उर्फ़ बप्पी लहरी लोग उन्हें बप्पी दा के नाम से भी जानते थे बप्पी लहरी को स्वास्थ्य सम्बंधित कई समस्यांए थी पिछले महीने वो ख़राब स्वास्थ्य को लेकर मुंबई के एक  अस्पताल में भर्ती हूआ थे बॉलीवुड के दिग्गज गायक ,संगीतकार में से एक थे उन्होंने अपने कर्रिएर में बॉलीवुड को एक से बढ़ कर एक हिट गाने दिए बप्पी लहरी का जन्म 27 नवंबर 1952 जलपाईगुड़ी में हुआ था बप्पी लहरी का असली नाम अलोकेश लहरी था लेकिन लोग इन्हें बप्पी लहरी बप्पी दा के नाम से ज्यादा जानते थे बप्पी लहरी ने जीवन में हिंदी,तमिल,तेलुगू,गुजराती,बंगाली, और कन्नड़ जैसी भाषाओं में गाना गाया है बप्पी लहरी ने आखिरी गण फिल्म "बाघी 3" के लिए गया था आपको बता दें कि उनके निधन पर बॉलीवुड समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है


Shri Bappi Lahiri Ji’s music was all encompassing, beautifully expressing diverse emotions. People across generations could relate to his works. His lively nature will be missed by everyone. Saddened by his demise. Condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/fLjjrTZ8Jq


— Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2022 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: