चंडीगढ़ - हरियाणा के कई जिलों का मौसम अचानक बदल गया है और कई जिलों में आज सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई और कहीं कहीं हो भी रही है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों तक कई जिलों का मौसम ऐसे ही रहेगा। कई जिलों में इन पांच दिनों के दौरान बारिश होगी। कहीं हल्की तो कहीं तेज भी हो सकती है। यही नहीं आज कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं। इन पांच दिनों में लगभग दो से तीन डिग्री तापमान और कम होगा।
उत्तरी हरियाणा में तेज बारिश की सम्भावना है और यहाँ ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। शेष हरियाणा के लिए एलो अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ और अरब से नमी वाली हवा के चलते ये मौसम बदला है। 9 जनवरी तक मौसम ऐसे ही रह सकता है। आसमान पर बादल छाये रहेंगे। कहीं कहीं बीच में थोड़ी धूप निकल सकती है।
Post A Comment:
0 comments: