गांव की किरण भड़ाना राज्य स्तरीय खेलों में स्वर्ण पदक सहित कई पदक जीत चुकी हैं जबकि विक्रम भड़ाना ने भी स्वर्ण सहित कई पदक जीता और अब ये दोनों खिलाड़ी जिले की टीम की तरफ से खेलेंगे। इन दोनों खिलाडियों का जिले की टीम में चयन हो गया है और इनके चयन से जहाँ इनके परिजन खुश हैं, गांव वाले खुश हैं वहीं धीर सिंह भड़ाना बहुत खुश हैं जो इन खिलाडियों को शुरू से मान सम्मान देकर इनका हौसला बढ़ाते आये हैं और आर्थिक मदद भी करते हैं।
धीर सिंह भड़ाना खुद मिस्टर दिल्ली रह चुके हैं। धीर सिंह भड़ाना का कहना है कि जल्द ये हरियाणा के पानीपत में जलवा दिखाएंगे जहाँ राज्य स्तरीय खेल होंगे। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि पाली के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय खेलो में भाग लें और गांव ही नहीं जिले का नाम रोशन करें। मैं इन खिलाडियों की हर संभव मदद करता था और करता रहूंगा।
Post A Comment:
0 comments: