Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

गांव अनंगपुर में गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज और गुर्जर महाराज अनंगपाल प्रथम की मूर्तियों की स्थापना

Anangpur-Faridabad-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

Faridabad-अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के द्वारा गांव अनंगपुर में 8 अगस्त 2021 को गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज और गुर्जर महाराज अनंगपाल प्रथम की मूर्तियों की स्थापना की गई।  कार्येक्रम का आयोजन शीशपाल भड़ाना के द्वारा किया गया और कार्येक्रम के मुख्य अतिथि बाबा अंतराम तंवर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जे जे पी थे।  सर्व प्रथम चौपाल पर हवन का आयोजन किया गया।  उसके पश्चात मुख्य अतिथि बाबा अंतराम तंवर , ऐ बी वी जी एम्  के संस्थापक नरेंद्र गुर्जर , बलराज प्रधान , प्रभाकर भट्ट , चरण सिंह , शीशपाल भड़ाना, डॉक्टर रूप सिंह ,रणवीर चंदीला , तिलक राज बैसला, ज्ञानचंद भड़ाना , ओमप्रकाश बैसला , बलराज भड़ाना ,सुभाष तंवर अधिवक्ता के द्वारा मूर्तियों का अनावरण किया गया। इसके पश्चात आचार्य वीरेन्द्र विक्रम ने फ़ोन पर सभा को सम्बोधित करते हुए इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रतिहारो को कदवाहा और राजोर के शिलालेखों में , परमारो को घागसा के शिलालेख , तिलकमंजरी , सरस्वती कंठाभरण में , चालुक्यों को कीर्ति कौमुदी और पृथ्वीराज विजय में , चौहानो को पृथ्वीराज विजय और यादवो के शिलालेखों में गुर्जर जाति का लिखा हुआ है। दिल्ली ट्रेवल गाइड में और लालकोट किले के संजय वन में दिल्ली सरकार के  डी डी ऐ विभाग द्वारा लगवाए गए बोर्ड पर लिखा है की लाल कोट किले को गुर्जर तंवर चीफ अनंगपाल ने 731 ईसवी को बनवाया था।

 इस अवसर पर मंच संचालन करते हुए महाशय जय प्रकाश तंवर ने बताया कि अब ये मुहीम रुकने वाली नहीं है।  अब से हर गुर्जर के गांव में ऐसी ही मूर्तिया लगवाई जाएँगी। जो हमारा इतिहास एक साजिश के तहत दबा दिया गया है उसको अब उजागर किया जायेगा। यदि किसी अन्य समाज को इस पर आपत्ति है तो हम उसको खुले मंच पर आकर प्रमाणों पर डिबेट करने की खुली चुनौती देते है। कालिंजर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रभाकर भट्ट ने बताया कि गुर्जरो के गौरव पूर्ण इतिहास को जन जन तक पहुँचाने के प्रयासों को अब और गति प्रदान करनी होगी तभी दुनिया को इस असली वीर जाति के बल और पराक्रम का पता चलेगा। रागिनी गायक हरेंद्र नागर ने गुर्जर महापुरुषों पर बनी रागनिया सुनाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।  इस कार्येक्रम में 16 प्रदेशो से आए गुर्जर समाज के लोगो ने कार्येक्रम की शोभा बढ़ाई । इस अवसर पर महेश फागना , पृथ्वीराज कसाना ,रुपेश डेढ़ा, गौरव तंवर , जीतेन्द्र लाला ,टीटू गुर्जर , श्याम सिंह भाटी ,मनबीर तंवर , अभिनव गुर्जर,परमिंदर तंवर  योगेंद्र बसोया, पप्पू मावई, हरेंद्र नागर ,महेश लोहमोड़ ,उमेश गुदराना, रवि नागर , शैलेन्द्र कसाना , मोहित नागर कालू गुर्जर ,हरीश गुर्जर,अमित खारी, आज़ाद मावई ,उमेश भाटी सहित सैंकड़ो अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के कार्येकर्ता उपस्थित थे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: