Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

गांवों में फैला कोरोना, ऐक्शन में फरीदाबाद के DC यशपाल, चलेगा जागरूकता अभियान 

Faridabad-DC-Yashpal-Yadav
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद, 7 मई। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि कोविड-19 के मामले शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें गांव पर भी अपना ध्यान फोकस करना है और लोगों को समझाना है कि वह बगैर कारण के इकट्ठा ना हो। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाए जाने की जरूरत है। उपायुक्त यशपाल शुक्रवार शाम को जिला के सभी आठ इंसीडेंट कमांडो व अन्य अधिकारियों की दैनिक समीक्षा मीटिंग में संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि सभी इंसिडेंट कमांडर पहले दिए गए निर्देशों के अनुसार कांटेक्ट ट्रेसिंग पर अपना पूरा ध्यान फोकस कर दें। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों के बाहर इलाज की रेट लिस्ट अवश्य लगी हो और जो अस्पताल रेट लिस्ट ना लगाएं उसके खिलाफ तुरंत कार्यवाही भी करें। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पतालों की लगातार विजिट की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि जरूरतमंदों को तुरंत बेड मिले और उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत ना आए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन यह रिपोर्ट कंपाइल हो कि कितने बेड हैं और आज कितने खाली हुए हैं और कितनों पर नए मरीज आए हैं। उन्होंने कहा कि जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक जिला में खाद्य वस्तुओं के दामों पर निगरानी रखें और यह सुनिश्चित हो की जारी की गई रेट लिस्ट के अलावा कोई भी दुकानदार महंगे दामों पर सामान ना बेचे। उन्होंने सभी इंसिडेंट कमांडरों को भी निर्देश दिए कि वह भी अपनी टीमों के माध्यम से खाद्यान्नों के दामों पर लगातार नजर रखें।

 उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह टीकाकरण अभियान को तेज करें। उन्होंने कहा कि जो निजी कंपनियां व संस्थान टीकाकरण अभियान में सहयोग करना चाहते हैं उन्हें भी निर्धारित नियमों के अनुसार अनुमति प्रदान करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की प्रत्येक कार्य को गंभीरता से करें और अगर कोई लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने में भी देरी ना करें। उपायुक्त ने ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर भी जिला की स्थिति की समीक्षा की। मीटिंग में एचएसवीपी प्रशासक कृष्ण कुमार, एडीसी सतबीर मान, एसडीम बल्लबगढ़ अपराजिता, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, नगर निगम के एएमसी इंदरजीत, संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकान नवदीप नैन, डीडीपीओ राकेश मोर सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: