Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

संघर्ष का कोई तौल नहीं, पिता की दुआओं का कोई मोल नहीं, मोदी ने भी कहा हैपी बर्थडे पप्पी 

Happy-Birthday-Pappi
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
 

फरीदाबाद: अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा जम्मू-कश्मीर के प्रभारी प्रेम कृष्ण आर्य उर्फ़ पप्पी का आज जन्मदिन है और सुबह से ही सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां मिल रहीं हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने भी पप्पी को जन्मदिन की बधाई देते हुए  उनके दीर्घायु होने की कामना की। आपको बता दें कि पीएम के भाई जब से पप्पी के घर की घिया और चले की दाल खाकर गए हैं तबसे वो पप्पी को बहुत मानते हैं और पप्पी में उनसे मिलने गुजरात जाते रहते हैं। मोदी कई जब दिल्ली आते हैं तो पप्पी को जरूर बुलाते हैं। एक तस्वीर के बाद आगे की खबर 

सुबह दिल्ली के मरघट वाले बाबा प्राचीन हनुमान मंदिर के गुरूजी वैभव शर्मा ने पप्पी को जन्मदिन की बधाई दी और उनके दीर्घायु होने की कामना की। पप्पी जबसे इन गुरूजी के संपर्क में आये हैं तबसे उनके कई बड़े मुकाम हासिल हुए हैं और गुरूजी की कृपा से पप्पी कैसे ऐसे बड़े कार्यक्रमों में दिखे जहाँ हरियाणा के केबिनेट मंत्री की भी इंट्री नहीं थी। पूर्व पीएम अटल जी के निधन के समय पप्पी हरियाणा के तीन चार खास नेताओं में थे जो कार्यक्रम में शामिल हो सके थे। पप्पी ने इसे गुरूजी की कृपा और पीएम मोदी के भाई का आशीर्वाद बताया था। एक तस्वीर के बाद आगे की खबर 

पप्पी ने बहुत बड़े घर में जन्म नहीं लिया। वो एक साधारण परिवार से थे और उनके पिता पप्पी चौधरी जगदीश आर्य एक अच्छे समाजसेवी थे और सूरजकुंड क्षेत्र में उनका अच्छा ख़ासा नाम था। पप्पी उनके बड़े पुत्र हैं और युवा अवस्था से ही पप्पी ने संघर्ष करना शुरू कर दिया और लगभग 6 साल पहले उनके पिता का निधन हो गया। पिता के निधन के बाद पप्पी काफी दुखी रहने लगे लेकिन उन्होंने अपने पिता को आजीवन याद रखने के लिए अनंगपुर में अपनी जमीन पर उनकी समाधि बनवा दी। एक तस्वीर सिद्धता आश्रम की खबर जारी है। आश्रम भी पहुंचे थे पप्पी फिर एक तस्वीर फिर आगे की खबर 
लगभग तीन साल पहले भ्रष्ट सिस्टम पप्पी पर भारी पड़ा एक एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ने एक बड़े केंद्रीय मंत्री से हरियाणा सरकार के पास फोन करवा पप्पी के पिता की समाधी पर जेसीबी चलवा दिया। पप्पी उस समय भी भाजपा के ही नेता थे लेकिन फोन बहुत ऊपर से आया था इसलिए उन्हें कहीं से कोई मदद नहीं मिली। सबस्ने मुँह फेर लिया था। उस समय पप्पी को रोना पड़ा था जब इस तरह उन्हें पिता की समाधि तुड़वाई जा रही थी और ऊपर वाले एक नेता के कारण, देखें ये वीडियो 


इसके बाद पप्पी कोर्ट पहुंचे और कोर्ट ने तमाम बड़े पुलिस अधिकारीयों को नोटिस भेजा कि ये कार्यवाही अनुचित थी। कई पुलिस अधिकारियों की वर्दी उतर सकती थी क्यू कि किसी की समाधि पर ऐसे हमला नहीं किया जाता और ऐसा फरीदाबाद कोर्ट के एक जज ने रात्रि 9 बजे जज ने फैसला दिया था। बार एसोशिएशन के पूर्व प्रधान एलएन पाराशर पप्पी के वकील थे जिन्होंने रात्रि तक कोर्ट खुलवा रखा था।  जज के फैसले के बाद पुलिस अधिकारी पप्पी से गिड़गिड़ाने लगे और नौकरी का खतरा बताया तो पप्प्पी से सबको माफ़ कर एक बड़ा दिल दिखाया। एक तस्वीर पप्पी से साधु संतों की आज कैसे की सेवा खबर जारी है 

 इसके बाद उनकी मुलाक़ात मरघट वाले बाबा और पीएम मोदी के भाई से हुई इसके बाद पप्पी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्हें भाजपा ओबीसी मोर्चा जम्मू-कश्मीर का प्रभारी बनाया गया और गुर्जर समाज ने अखिल भारतीय गुर्जर महासभा का हरियाणा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। पप्पी की खासियत है कि वो हमेशा मुस्कुराते रहते हैं और दूसरी बड़ी खासियत है कि गरीबों का भला करते हैं और सूरजकुंड क्षेत्र के अधिकतर गरीब पप्पी को अपना मसीहा मानते हैं। पप्पी सभी धर्मों के गरीबों की सहायता करते हैं। आज अपना जन्मदिन पप्पी ने स्लम बस्तियों के बच्चों संग मनाया। चाहते तो पीएम के भाई के घर भी केक काट सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। पप्पी संघर्ष से इस मुकाम पर पहुंचे हैं। परेशानियां भी आईं लेकिन पीछे नहीं हटे। 

सोशल मीडिया पर जिस तरह से शहर के लोग उन्हें कल रात्रि 12 बजे से ही जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं उसे देख लगता है कि पप्पी का मुस्कुराता चेहरा लोगों के दिल में जगह बना चुका है और उनकी समाजसेवा भी रंग ला रही है और पिता की दुआओं का तो कोई मोल नहीं। पप्पी के संघर्ष से जुडी पूरी ख़बरों में लगभग एक महीना लग जाएगा। बहुत ही संक्षित में उनके बारे में काफी जानकारी दे चुका हूँ। पप्पी के आज के कार्यक्रम की सैकड़ों तस्वीरें हैं लेकिन समय के अभाव के कारण सभी तस्वीरें पोस्ट नहीं कर पा रहा हूँ। पप्पी भाई आपसे विनम्र निवेदन है कि गरीबों का ख़याल रखें , सिस्टम भ्रष्ट है ,देश के कुछ फीसदी ही मालामाल हो रहे हैं ,गरीब कंगाल होते जा रहे हैं। आपकी भाजपा ने आयुष्मान भारत लांच किया जिसका फायदा बड़े-बड़े मंत्री उठा रहे हैं, गरीब जानते ही नहीं कि ये क्या योजना है। आज उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगवाने में कई ऐसे लोगों का नाम आया जो इस दुनिया में नहीं हैं। कई नर्सों का नाम आया जिनकी जान जा चुकी है , डिजिटल इंडिया पर कलयुग हावी है पप्पी भाई जैसे आपकी ही सरकार ने आपको रुलाया था। समझदार लोग समझ सकते हैं। 


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: