Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

राजस्थान के पुजारी के हत्यारों को जल्द फांसी पर लटकाया जाए- एडवोकेट राजेश खटाना

Rajesh-Khatana-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद- राजस्थान के करौली जिले के बुकना गांव में राधा गोपाल मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव की निर्मम हत्या के विरोध में व पुजारी की आत्मा की शांति के लिए कल शाम बीके चौक पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयजन किया गया।  यंग फॉर इंडिया के तत्वाधान में श्रद्धांजलि सभा का की गई जिसमें संस्थापक एडवोकेट राजेश खटाना ने सरकार से मांग की निर्मम हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए। 

एडवोकेट राजेश खटाना ने कहा कि भारत की धरती को ऋषि, मुनि, सिद्ध और देवताओं की भूमि पुकारा जाता है। यह कई तरह के विलक्षण ज्ञान व चमत्कारों से अटी पड़ी है। सनातन धर्म वेद को मानता है। प्राचीन ऋषि-मुनियों ने घोर तप, कर्म, उपासना, संयम के जरिए वेद में छिपे इस गूढ़ ज्ञान व विज्ञान को ही जानकर हजारों साल पहले ही कुदरत से जुड़े कई रहस्य उजागर करने के साथ कई आविष्कार किए व युक्तियां बताईं। ऐसे विलक्षण ज्ञान के आगे आधुनिक विज्ञान भी नतमस्तक होता है। ऐसे में इस देश के साधू संतों पुजारियों पर ऐसे अत्याचार नहीं होने चाहियें। 

टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान संदीप सेठी ने भी कड़ा विरोध जताते हुए सरकार से मांग की मुजरिमों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए व पीड़ित परिवार को संपूर्ण न्याय दिया जाए। इस अवसर पर मानवाधिकार मिशन महेंद्र शर्मा ,गुरू जी लाल किताब ,अमरजीत रंधावा ,अनुराधा भारद्वाज ,माधवी सक्षसेना,राजकुमार सक्सेना 

भुवनेश्वर शर्मा राष्ट्रीय सचिव अखिल भारत हिंदू महासभा संतोष शर्मा सृष्टि बचाओ ,जय शर्मा संस्था सुरेश सिंह प्रदेश अध्यक्ष यूथ सोसायटी हरियाणा राजन राय सचिन तंवर मानव जनहित एकता परिषद राजू बेदी अध्यक्ष श्री हरि मानव सेवा ट्रस्ट संजीव कुशवाह अध्यक्ष मानव सेवा दल, आशा शर्मा , ,ज्योति भाटिया ,नरेश मेंदीरत्ता ,गौरव भारद्वाज ,कार्तिक राजपूत सेव अरावली जितेंद्र भड़ाना ,जग विजय वर्मा प्रदेश संयोजक अखिल भारत हिंदू महासभा .महावीर खंडेलवाल ,संजय पाल,संजीव कुशवाह,मनीष शर्मा महिमा,रुपम ,ईशांत कथूरिया,चंद्र ग़म्बिरजी ,जितेंद्र खटाना शरधा शर्मा,गौरव ,जर्नेल सिंह ,गुरप्रीत सिंह ,मंजु शर्मा ,अनिता ,मनीषा,बॉबी खान ,सनी शर्मा,सुशील ,अर्चना,लव शर्मा,सर्वेश जी साथ अनेकों सामाजिक व धार्मिक संगठनों के लोग मौजूद रहे। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: