नई दिल्ली- देश में जब कोई बड़ा मामला सामने आता है तब कुछ इनामी गैंग सामने आ जाता है जो किसी न किसी का सिर कलम करने पर इनाम की घोषणा कर देता है भले ही शायद अब तक किसी को इनके इनाम न मिल सकें हों। हाथरस कांड में भी ऐसा देखा जा रहा है। कांग्रेसी नेता निजाम मलिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो बोल रहे हैं कि हाथरस के आरोपियों का सर काटकर लाने वाले को वो एक करोड़ का इनाम देंगे। ये इनाम उनका समाज देगा।
निजाम मलिक उप्र में बुलंदशहर के कांग्रेस नेता हैं। जिन्होंने हाथरस पीड़िता के आरोपियों का जो सिर कलम करेगा, उसे एक करोड़ रुपए देंगे। वीडियो वायरल होते ही बुलंदशहर जिला पुलिस ने कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया।
#Hathras | #Bulandshahr | उप्र में बुलंदशहर के कांग्रेस नेता निजाम मलिक का ऐलान-#हाथरस पीड़िता के आरोपियों का जो सिर कलम करेगा, उसे एक करोड़ रुपए देंगे।वीडियो वायरल होते ही बुलंदशहर जिला पुलिस ने कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया। pic.twitter.com/WesvRXZeVc
— Sachin Gupta | सचिन गुप्ता (@sachingupta787) October 4, 2020


Post A Comment:
0 comments: