नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक बड़े अपराध की खबर आ रही है जहाँ भाजपा विधायक के मामा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक़ गाजियाबाद के मुरादनगर से वर्तमान भाजपा विधायक अजीतपाल त्यागी के मामा नरेश त्यागी की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। भाजपा विधायक के मामा आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर घर से निकले थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गये।
ये बारदात सिहानी गेट थाने के लोहिया नगर की है। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। जांच पड़ताल जारी है। बताया जा रहा है कि जान बचाने के लिए नरेश त्यागी करीब 70 मीटर तक भागे, लेकिन जमीन पर गिर पड़े इसके बाद शूटर्स ने उनके सिर में दो गोली और मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। नरेश त्यागी मूल रूप से मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव सारा के रहने वाले थे।
Post A Comment:
0 comments: