चंडीगढ़- बरोदा उप चुनाव को लेकर आज से उम्मीदवारों का नामांकन शुरू हो जायेगा। सबसे ज्यादा दावेदार कांग्रेस की टिकट के लिए दिख रहे हैं। भाजपा की बात करें तो भाजपा यहाँ से फिर किसी ऐसे उम्मीदवार को मैदान में उतार सकती है जो जाट समाज से हो। पिछली बार यहाँ से योगेश्वर दत्त को मैदान में उतारा गया था जो कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा से 4840 वोटों से हार गए थे। हुड्डा के निधन के बाद यहाँ उप-चुनाव हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि खेल उप निदेशक के पद से हाल में स्तीफा देने वाली बबीता फोगाट को भाजपा यहाँ से इस बार उतार सकती है।
पिछली बार के प्रत्याशी योगेश्वर दत्त भी टिकट की आस लगाए बैठे हैं वो प्रचार में भी जुट गए हैं लेकिन अब बबीता फोगाट का बयान आया है जिन्होंने कहा कि अगर भाजपा उन्हें यहाँ से टिकट देती है तो वो चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। स्तीफा देने के बाद बबीता सीएम मनोहर लाल से भी मिलीं थीं। बरोदा जाटों का गढ़ हैं और भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टियां जाट उम्मीदवार ही यहाँ से उतार सकतीं हैं। कांग्रेस की बात करें तो दो दर्जन नेताओं ने यहाँ से कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन किया है। स्वर्गीय विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के बेटे जितेंद्र हुड्डा ने टिकट के लिए दावा ठोका हुआ है।
Post A Comment:
0 comments: