Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा सरकार ने इन अधिकारियों के किये तबादले, देखें लिस्ट 

Haryana-Govt-Report
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 चंडीगढ़, - हरियाणा सरकार ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की कार्यप्रणाली को और मजबूत करते हुए आरटीए सचिवों के रूप में आईएफएस, एचसीएस, एचपीएस और एचएफएस और अन्य विभिन्न श्रेणी-1 अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। सुनील कुमार, आईएफएस, डीएफओ, हिसार को आरटीए हिसार के सचिव पद पर तैनात किया गया है।

सात एचसीएस अधिकारी, जिन्हें सचिव, आरटीए के रूप में नियुक्त किया गया है, उनमें सुश्री वीणा हुड्डा, विशेष सचिव, सहकारिता विभाग, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आयुष्मान भारत-हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण और सचिव, आरटीए कुरुक्षेत्र को सचिव, आरटीए करनाल में नियुक्त किया गया है।आरटीए करनाल के सचिव श्री अशोक कुमार बंसल को सचिव, आरटीए झज्जर नियुक्त किया गया है।

हरियाणा रोडवेज अंबाला की महाप्रबंधक सुश्री गौरी मिड्ढा को सचिव, आरटीए अम्बाला नियुक्त किया गया है।मेवात विकास एजेंसी, नूंह के डिप्टी सीईओ, श्री गौरव अंतिल को सचिव, आरटीए नूंह किया गया है। सत्यवान सिंह मान, उप मण्डल अधिकारी (नागरिक), जींद और सम्पदा अधिकारी एचएसवीपी जींद को सचिव, आरटीए कैथल नियुक्त किया गया है। भारत भूषण, संयुक्त सीईओ, सरस्वती हेरिटेज बोर्ड, संयुक्त आयुक्त, नगर निगम यमुनानगर और उप मण्डल अधिकारी (नागरिक), बिलासपुर को सचिव, आरटीए यमुनानगर नियुक्त किया गया है।

 अमरिंदर सिंह मनैस, उप सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग, महाप्रबंधक, हरियाणा रोडवेज चंडीगढ़ और प्रशासक, नगर परिषद अंबाला सदर को सचिव, आरटीए पानीपत नियुक्त किया गया है। इसी तरह, जिन छ: एचपीएस अधिकारियों को सचिव, आरटीए के पद पर नियुक्त किया गया है, उनमें श्री जितेन्द्र गहलावत, एचपीएस, एसीपी, गुरुग्राम को सचिव, आरटीए फरीदाबाद के पद पर नियुक्त किया गया है। धर्ना यादव, एचपीएस, एसीपी फरीदाबाद को सचिव, आरटीए गुरुग्राम नियुक्त किया गया है। गजेंद्र सिंह, एचपीएस, एसीपी फरीदाबाद को सचिव, आरटीए रेवाड़ी नियुक्त किया गया है।

अंग्रेज सिंह, एचपीएस, डीएसपी नारनौल को आरटीए भिवानी के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। हीरा सिंह, एचपीएस, डीएसपी-1 आईआरबी भौण्डसी को आरटीए सिरसा के सचिव के रूप में तैनात किया गया है। विजेन्द्र सिंह, एचपीएस, डीएसपी, तृतीय बटालियन, एचएपी, हिसार को आरटीए महेंद्रगढ़ का सचिव नियुक्त किया गया है।जबकि, श्री संदीप गोयत, एचएफएस, डीएफओ, झज्जर को सचिव, आरटीए रोहतक नियुक्त किया गया है।


दो अन्य अधिकारी, जिन्हें आरटीए के सचिव नियुक्त किया गया है, उनमें उर्मिल श्योकंद, मण्डल रोजगार अधिकारी, कुरुक्षेत्र को सचिव, आरटीए, कुरुक्षेत्र और दर्शना भारद्वाज, उप निदेशक, रोजगार हरियाणा को सचिव, आरटीए, चरखी दादरी नियुक्त किया गया है।

इस बीच, मेजर (सेवानिवृत्त) सुश्री गायत्री अहलावत, एचसीएस, संयुक्त निदेशक, कनसोलिडेंशन ऑफ होल्डिंग्स, रोहतक और उप मण्डल अधिकारी (नागरिक), सांपला को उप मण्डल अधिकारी (नागरिक), महम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मनीष सहगल, एचपीएस, डीएसपी अंबाला को हरियाणा रोडवेज अंबाला के महाप्रबंधक के रूप में नियुक्त किया गया है।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: