नई दिल्ली- सोशल मीडिया पर कश्मीरी वकील दीपिका सिंह राजावत को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है, ट्विटर पर #Arrest_Deepika_Rajawat ट्रेंड कर रहा है, इस ट्रेड के माध्यम से लोग दीपिका के खिलाफ ट्वीट कर रहे हैं, इस ट्रेंड पर अब तक कई हजार ट्वीट्स हो चुके हैं। दीपिका कठुआ रेप केस में चर्चाओं में आईं थीं।
#Arrest_Deepika_Rajawat ट्रेंड पर लोग ताबड़तोड़ ट्वीट कर रहे हैं। खासतौर से हिंदू समुदाय के लोग दीपिका से खासे नाराज हैं। ;
Dear @DelhiPolice Please Arrest Deepika Rajawat, Such A Vicious Attack On Hindu Festivals Can't Be Tolerated. #Arrest_Deepika_Rajawat pic.twitter.com/ON8lHDabyr
— Narendra Sharma (@narendrasharrma) October 20, 2020
इस तस्वीर से सोशल मीडिया में यह मैसेज जा रहा है कि पुरुष आम दिनों में महिलाओं का शोषण करता है और नवरात्रि के दिनों में औरत को देवी मानकर उसकी पूजा करने का ढोंग करता है। लोगों का कहना है कि वकील दीपिका ने पूरे हिन्दू समाज की तौहीन की है।
तुम स्त्री शक्ति नहीं होतुम एक पिशाचिनी होक्योंकि बिना सोचे समझे,अपने घटिया सोच को एक सार्वजनिक मंच पर जाहिर कर रही हो,0.00001% गन्दे पुरुषों के कारण तुम पूरे पुरुष समाज को कठघरे में खड़ा कर रही हो,लानत है तुम परमाँ भगवती आपको सद्बुद्धि दे,यह प्रार्थना करती हूँ— Parvati Jangid Suthar - पार्वती जांगिड़ सुथार (@TheParvati) October 19, 2020
Please Retweet This Video If You Say #Arrest_Deepika_Rajawat !!😠 pic.twitter.com/CwyJebQp9q
— SHEKHAR ( HinDu )🚩 (@Shekhar_Hindu_) October 20, 2020
Post A Comment:
0 comments: